मां नशे में सोती रही, दुधमुंही बच्ची ने तोड़ दिया दम, भूख से मौत की आशंका

धमतरी. शराब की लत ने मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया। रात में मां नशे में अचेत खाट में सोती रही। उसी खाट में उसकी डेढ़ माह की दुधमुंही बेटी भी सोयी थी। सुबह बेटी मृत मिली। लोगों ने आशंका जताई है कि बच्ची मौत भूख से हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरगंज वार्ड निवासी राजमीत कौर की डेढ़ माह की दुधमुंही बच्ची थी।
शुक्रवार रात को रजमीत ने शराब पी रखी थी और अपने नवजात के साथ सोई थी। सुबह जब मां की नींद खुली तो खाट में बेटी मृत मिली। लोग आशंका जता रहे हैं कि कि बच्ची की मौत भूख की वजह से हुई होगी या मां के शरीर से दबने से। कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि मृत बच्ची मां के साथ पड़ी थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बच्ची का नहीं हुआ था नामकरण
ज्ञात हो कि महिला राजमीत अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। जिस बच्ची की मौत हुई है उसका नामकरण नहीं हुआ था। इस घटना को लेकर वार्ड में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS