मां की ममता : पति ने घर से निकाला तो मायके आ गई, यहां से भी पिता ने भगा दिया, मृत बच्चे को सीने से लगाए गांव और जंगलों में भटकती रही महिला...

गौरव श्रीवास्तव/कांकेर। दुनिया में एक मां जितना अपने बच्चे को प्यार करती है उतना शायद ही कोई करता हो। वो अपने लाल की हर मुमकिन जिद पूरी करती है और हर मुसीबत में उसका साथ देती है। वो मां ही होती है जो अपने बच्चे की मुसीबत भी अपने ऊपर ले लेती है और मां की ममता उसे अपने बच्चे से अलग होने नहीं देती है। मां चाहे सामान्य हो या मंदबुद्धि या फिर कोई भी अन्य जीव। एसी ही घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित मलाजकुडूम में रविवार को सामने आई। यहां एक मंदबुद्धि मां को यह तो पता था कि उसका बच्चा मर चुक है, लेकिन उसकी ममता ने उसे दो दिन तक सीने से लगाए रखा। वो बच्चे को लेकर एसे ही गांव व जंगलों में भटकती रहीं। जब इसकी खबर पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच मृत बच्चे को उससे अलग कर उसका अंतिम संस्कार कराया। साथ ही मां को भी सखी सेंटर भेजा, ताकि वहां उसकी देख रेख हो सके। देखिए वीडियो-
कोई नहीं आया मदद के लिए
इस पूरी घटना में सबसे चौकाने वाली बात है कि महिला जहां देखी गई वह गांव उसका मायका है और वहां कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। मलाजकुडूम घुमने पहुंचे कुछ लोगों ने जब उसे इस स्थिति में देखा तथा बच्चे में कोई हरकत नहीं होता देख तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस जब वहां महिला की मदद के लिए पहुंची तो मामला कुछ और निकला। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम 22 वर्षीय मनसू गावड़े बताया। देखिए वीडियो-
मारपीट करता था पति
मलाजकुडूम की रहने वाली मनसू गावड़े का विवाह कोरर थानांतर्गत आने वाले गांव मुरागांव के युवक लक्ष्मण से हुआ था। शादी के बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ा तो महिला का इलाज कराने के बजाए उसके साथ मारपीट की जाने लगी। जब वह गर्भवती हुई तो उसकी देखरेख ठीक से नहीं की गई। इससे उसने कुपोषित बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद भी उससे प्रताड़ना का दौर जारी रहा और एक दिन पति ने घर से भगा दिया। इसके बाद वह मायके आ गई, लेकिन मायके में भी पिता ने कुछ दिन बाद उसे घर से भगा दिया। इसके बाद से वह कुछ दिनों से इसी तरह भटक रही थी। बच्चे की मौत कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बच्चा काफी कमजोर था। पुलिस के अनुसार उसकी मौत स्वाभाविक मौत है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS