मां का दुलार और अश्रुधार : शहीद बेटे की तस्वीर देख चूम लिया माथा... दुलारते हुए फूट पड़ा बूढ़ी मां का करुण क्रंदन...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दोरनापाल में मौजूद CRPF के 223 बटालियन ने सोमवार को बटालियन का ग्यारहं स्थापना दिवस मनाया। साल 2013 से ही यह बटालियन सुकमा जिले के अति संवेदनशील नक्सल क्षेत्र जगरगुण्डा और चिंतलनार में मौजूद है।
2014 में कसालपाडा में हुए नक्सली हमला में इस बटालियन के दो अधिकारियों सहित कुल 14 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को अब आठ साल बीत गए हैं, लेकिन बटालियने ने अपने वीर शहीदों को याद रखा है। बटालियन की 11 वें वर्षगाठ की शुरुआत ही अपने शहीद साथियों को याद करने से किया गया। बटालियन प्रांगण में कमांडेंट रघुवंश कुमार के प्रयासों से एक शहीद स्मारक बनाकर आने शहीद साथियों को श्रद्धांजली दी गई। योज्ञान सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा, एसपी सुकमा सुनील कुमार और कमांडेंट राजेश कुमार, देवेन्द्र नाथ यादव और ताशी गायलिक की उपस्थिति में स्मारक का उद्घाटन किया गया। स्पेशल गारद द्वारा सलामी भी दी गई।
इस अतिविशिष्ट अवसर पर इन शहीद साथियों के परिजनों को भी बटालियन ने न्योता भेजा था और वे उपस्थित भी रहे। अपने वीर पुत्रों को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी भावुक हो गए। कुछ तो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। एक मां का अपने शहीद बेटे के प्रति दुलार और आंसुओं की धार को देखकर कुछ पलों के लिए समारोह स्थल भावुकता से भर गया। 223 वीं वाहिनी के जवानों द्वारा अपने वीर शहीद साथियों के प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये से सहायता भी की गई सम्मानित भी किया गया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS