Mother's Day : सीएम भूपेश बघेल ने माँ के साथ तस्वीर साझा करते हुए किया भावुक ट्वीट

Mothers Day : सीएम भूपेश बघेल ने माँ के साथ तस्वीर साझा करते हुए किया भावुक ट्वीट
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां बिंदेश्वरी बघेल के साथ की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए भावुक ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने मदर्स डे पर माँ को याद किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'आपका न होना, आपके होने की ताकत का हमेशा अहसास कराता है मां.

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां बिंदेश्वरी बघेल के साथ की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए भावुक ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने मदर्स डे पर माँ को याद किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'आपका न होना, आपके होने की ताकत का हमेशा अहसास कराता है मां.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का 7 जुलाई 2019 को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बिंदेश्वरी बघेल ने जब अंतिम सांस ली, उस वक्त मुख्यमंत्री उनके पास ही थे. मुख्यमंत्री को मातृशोक होने पर अस्पताल में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं, अधिकारियों की भीड़ लग गई थी. 2019 में 30 मई को बिंदेश्वरी बघेल की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें हार्ट अटैक आया था. मां की तबीयत खराब होने के कारण मुख्यमंत्री ने कनाडा की अपनी पहली विदेश यात्रा भी रद्द कर दी थी.





Tags

Next Story