फ्लाईओवर से गिरी मोटरसाइकिल और कार : बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, बेटी गंभीर.. एयर बैग्स खुलने से बची कार सवार की जान,गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन फ्लाईओवर से बाइक और कार नीचे गिर गए। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर है। लेकिन कार के एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई। यह पूरा हादसा कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
49.26 करोड़ की लागत से बन रहा फ्लाईओवर
पुलिस के मुताबिक,राम देवांगन अपनी पत्नी निर्मला देवांगन और बेटी के साथ भिलाई से शादी समारोह में शामिल होकर रायपुर जा रहे थे। तभी कुम्हारी फ्लाईओवर पर ये हादसा हो गया है। घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। बेटी की हालत नाजुक है। ब्रिज अभी अधूरा है, इसके बाद भी वहां न तो कोई बेरिकेड्स लगाए गए हैं और न डायवर्सन किया गया है। इससे लोग अधूरे ब्रिज में जा रहे हैं। ठंड में कोहरे के चलते अधूरा ब्रिज दिखाई नहीं दे रहा और हादसे बढ़ रहे हैं। यह घटना देर रात की है। 49.26 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 800 मीटर लंबा कुम्हारी फ्लाईओवर 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ब्रिज के शुरूआती हिस्से को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि यह काम पूरा कंप्लीट हो चुका है। लेकिन आगे एक साइड के ब्रिज में काम जारी है। लेकिन बढ़ते ट्रैफिक के कारण ब्रिज के एक साइड को हल्के वाहन के लिए खोला गया है। फिलहसल दूसरे तरफ में काम चल रहा है। निर्माण कंपनी ने ब्रिज के दूसरे साइड वाली रोड में वाहन नहीं जाने के लिए बेरिकेड्स नहीं लगाए हैं। रात में बाइक सवार ब्रिज की रॉन्ग साइड वाली रोड में चढ़ गए। अचानक 48 नंबर पिलर के बाद ब्रिज खत्म हो गया और बाइक चालक सीधे नीचे जा गिरे। बाइक चालक 48 नंबर पिलर में ही अटक गया। वहीं उसकी पत्नी और बेटी नीचे जा गिरे। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
निर्माण कंपनी की लापरवाही से हादसा
दरसअल, बाइक सवार के ब्रिज से नीचे गिरने के कुछ देर बात ही एक कार तेजी से आई और उसी जगह नीचे सड़क पर जा गिरी। गनीमत ये रही कि कार के एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई। और उसे मामूली चोटें ही आई है । अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS