बुलेट ले भागा मोटरसाइकिल : बालाजी आयरन कंपनी में करता था काम, नौकरी से निकाला तो घटना को दिया अंजाम

बुलेट ले भागा मोटरसाइकिल : बालाजी आयरन कंपनी में करता था काम, नौकरी से निकाला तो घटना को दिया अंजाम
X
राजधानी रायपुर में एक सेल्स मैनेजर अपनी कंपनी की गाड़ी लेकर भाग निकला...फिर क्या हुआ...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सेल्स मैनेजर अपनी कंपनी की गाड़ी लेकर भाग निकला, समता कॉलोनी में स्थित बालाजी आयरन नाम की कंपनी में काम करता था। इस दौरान मालिक विनीत गुप्ता ने मैनेजर बुलेट दुबे को कंपनी के कार्य को पूरा करने के लिए गाड़ी दी थी। लेकिन कछ वक्त बाद सही तरीके से काम नहीं करने की वजह से आरोपी को नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह पूरा मामला आजाद चौक थाने का है।

कहां का रहने वाला था आरोपी...

बता दें, आयरन कंपनी के मालिक विनीत गुप्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि, 2021 में बिहर के रहने वाले बुलेट दुबे नाम के शख्स को मैनेजर के पद पर रखा गया था। जिसके बाद कंपनी ने उसे 60 हजार रुपए की हीरो एक्सट्रीम बाइक दी थी। कुछ दिन बाद जब उसका काम नहीं समझ आया तो कंपनी से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी मैनेजर ने इस घटना को अंजाम दिया। इतना कुछ होने के बाद कंपनी के मालिक ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story