MOU : खैरागढ़ विश्वविद्यालय का दो संस्थानों से समझौता, शिक्षा और शोध गतिविधियों पर होगा साझा प्रयास

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के साथ रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेव (म.प्र.) और सीवी रामन विश्वविद्यालय कोटा (बिलासपुर) का समझौता हस्ताक्षर हुआ है। शिक्षा और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पारस्परिक लाभ के लिए संगीत, प्रदर्शन कला, पर्यटन, फिल्म पर्यटन के क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग के उद्देश्य से तीनों प्रतिस्थित शैक्षणिक संस्थानों के बीच यह समझौता हुआ है। तीनों विश्वविद्यालय पर्यटन, संगीत, कला के प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त और सहयोगी अनुसंधान और परामर्श के लिए भी काम करेंगे। इसके साथ ही साथ कला के सभी क्षेत्रों में सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशाला, प्रशिक्षण, संगोष्ठी आदि का संयुक्त आयोजन किया जाएगा। छात्रों की व्यापक शैक्षणिक समझ, एक्सपोजर व सुविधाओं इंटर्नशिप, प्लसमेंट और इसी तरह ही नई पहल के तौर पर छात्रों की अंतर संस्थागत विनिमय कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। तीनों संस्थान अपने ज्ञान और ढांचागत संसाधनों को भी साझा करेंगे। इसका सीधा और महत्वपूर्ण लाभ विद्यार्थियों और शोधार्थियों को होगा।
समझौता हस्ताक्षर के दौरान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डाॅ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो.डाॅ. आई.डी. तिवारी, एमओयू प्रभारी डाॅ. योगेन्द्र चौबे, डाॅ.सीवी रामन विश्वविद्यालय कोटा के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलपति डाॅ. आरपी दुबे, कुलसचिव गौरव शुक्ला, रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन (म.प्र.) के कुलसचिव विजय सिंह आदि उपस्थित थे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS