त्योहार के दिन पसरा मातम : बरसते पानी में दो बाइक आमने-सामने टकराए, 4 युवकों की मौत

अक्षय साहू / राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। एक शख्स घायल है। इनमें से 2 युवक हरेली तिहार मनाने के लिए किसी दूसरे गांव में जा रहे थे, जबकि 3 लोग काम से जा रहे थे। मगर रास्ते में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 11 बजे के आस-पास छुरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बोईरडीह के रहने वाले युवक त्योहार मनाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक से अभी बोईरडीह के आगे पुल के पास पहुंचे ही थे की इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि चारों रोड के किनारे पहुंचे गए।
हादसे में मरने वाले 4 व्यक्ति किसान परिवार के
हादसा होने के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे, लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। फिर चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया भेजा गया था।घायलों के अस्पताल पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक घायल का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है। सभी किसान परिवार के थे।
इन लोगों की हुई मौत
हादसे में मरने वाले दिलीप गोड़ और हितेश कुमार ग्राम बोईरडीह के ही निवासी थें।साथ ही मोमेंद्र कुंजाम और शिव नेताम ग्राम-पांडेटोला के रहने वाले थे।,इन सभी का अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल तिलक मंडावी पिता कलीराम मंडावी जिसकी उम्र 52 वर्ष है वे ग्राम-पांडेटोला के निवासी है जिनका इलाज अस्पताल में जारी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS