आंदोलन : स्वास्थ्य संयोजकों ने घेरा बीएमओ कार्यालय, कोविड काल में सेवाओं की मांगी प्रोत्साहन राशि, ज्ञापन में 5 दिनों का दिया अल्टीमेट

आंदोलन : स्वास्थ्य संयोजकों ने घेरा बीएमओ कार्यालय, कोविड काल में सेवाओं की मांगी प्रोत्साहन राशि, ज्ञापन में 5 दिनों का दिया अल्टीमेट
X
जिले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने कोविड काल में की गई सेवाओं की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर आज फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव किया। इस बीच कर्मचारियों ने बीएमओ को मांग पत्र भी सौंपा। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधू - कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने कोविड काल में की गई सेवाओं की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर आज फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव किया। इस बीच कर्मचारियों ने बीएमओ को मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें कहा गया है कि 5 दिवस के भीतर सभी स्वास्थ्य संयोजनकों को प्रोत्साहन राशि का नहीं मिलने पर वे पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

जानकारी के अनुसार जिले के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने कोविड - 19 में वर्ष 2021 एवं 2022 के कोविड़ टीकाकरण के दौरान वैक्सिनेशन, वेरिफाई, एंट्री करने, भीड़ प्रबंधन, भोजन एवं जलपान की प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। प्रोत्साहन राशि के लिए कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों से कई बार मांग की, लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि उन्हें मिली। इसी कारण कोंडागांव जिले पदाधिकारी एवं फरसगांव ब्लाक के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों द्वारा फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव किया गया और राशि भुगतान लंबित होने के चलते बीएमओ फरसगांव को मांग पत्र सौंपा।

जिले के 700 कर्मचारियों ने दी है सेवाएं

साथ ही 5 दिवस में भुगतान करने की चेतावनी दी है। भुगतान नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की बात कही गई। कोंडागांव जिलेभर में लगभग 700 कर्मचारियों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित है। पूर्व में भी कोंडागांव सीएमएचओ एवं सभी 5 ब्लाक के बीएमओ को ज्ञापन सौंपा जा चुका था, परन्तु अभी तक कोई हल नहीं निकला है। 2 वर्ष की राशि अभी तक बकाया है। देखिए वीडियो...


Tags

Next Story