आंदोलन : सात माह से नहीं हुआ मनरेगा के काम का भुगतान, 81 पंचायतों के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, सीईओ के लिखित आश्वासन पर माने

आंदोलन : सात माह से नहीं हुआ मनरेगा के काम का भुगतान, 81 पंचायतों के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, सीईओ के लिखित आश्वासन पर माने
X
पूरा मामला डोंगरगढ़ जनपद पंचायत का है, जहां मनरेगा की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया और धुसेरा-डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में 81 पंचायतों में मनरेगा कार्यों की 83 लाख 85 हजार 182 रुपए की राशि सात माह से लंबित है, इसे लेकर ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत धूसेरा में धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। आंदोलन को भाजपा जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने समर्थन दिया और जमकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, मनरेगा अधिनियम में मनरेगा की राशि एक माह भी रोकने पर ब्याज देने का प्रावधान है।

पूरा मामला डोंगरगढ़ जनपद पंचायत का है, जहां मनरेगा की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया और धुसेरा-डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

जनपद में दोषियों पर हो कार्रवाई

भाजपा नेता रामजी भारती और रवि अग्रवाल ने जनपद पंचायत के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि, उनकी गलती से पोर्टल बंद हुआ है । ग्रामीण दोषियों पर त्वरित कार्रवाई और पंद्रह दिवस में राशि का भुगतान करने की मांग पर अड़े रहे। उनका यह भी कहना था कि यदि राशि लंबे समय तक रोकी गई है तो उस पर संबंधित कार्यालय को ब्याज देने का प्रावधान है।

दोषियों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी ने लिखित में दिया

बहुत देर तक वादविवाद होने के बाद अंतत: तीन दिनों दोषियों पर कार्रवाई करने की बात आवेदन पर जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या ठाकुर ने लिखी, तभी ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया। कार्रवाई और भुगतान नहीं होने की स्थिति में जनपद पंचायत घेराव की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है। देखिए वीडियो ...


Tags

Next Story