उल्टा पड़ गया आंदोलन, स्कूली बच्चों के खिलाफ FIR, उकसाने के आरोप में प्रिंसिपल भी फंसे

बिलाईगढ़. नगर पंचायत भटगांव में खेल मैदान में बने कांप्लेक्स को हटाने के लिए स्कूली बच्चे द्वारा लगातार दो बार चक्का जाम किया गया. एक बार कड़ी समझाइश एवं बैठक के बाद चक्का जाम को खुलवाया गया था. कुछ शर्तें मानने की बात भी कही गई थी. बीते 23 दिसंबर दिन गुरुवार को नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएमओ हटाओ के नारे लगाते हुए चक्का जाम कर दिया गया था. चक्का जाम में बहुत से ग्रामीण फंसे हुए थे, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
वही चक्का जाम में फंसे किसान प्रमोद कर्ष ने भटगांव थाने में स्कूली बच्चों के साथ प्रभारी प्राचार्य बीएल चंद्राकर के ऊपर भटगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. जिस पर भटगांव थाना की पुलिस ने छात्र रिंकू पटेल, टिकेश्वर साहू, तालेश्वर यादव एवं बहुत से छात्रों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं उनके साथ प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ धारा 109-IPC, 147-IPC, 341-IPC के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
स्कूली बच्चों द्वारा 16 दिसंबर को पहली बार स्कूल खेल मैदान में बने कांप्लेक्स को हटाने को लेकर भूखे प्यासे चक्का जाम किया गया था. चक्का जाम देर रात तक चलने की जानकारी मिलते ही बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल ने पालक गण, स्थानीय प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों की लंबी बैठक ली और कुछ आश्वासन देने के बाद चक्का जाम को खुलवाया गया.
वही बच्चों ने एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं होने पर पुनः चक्काजाम की चेतावनी भी दी थी. जिसको लेकर पुनः बच्चों द्वारा 23 दिसंबर गुरुवार को चक्का जाम किया गया. बच्चों के सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. वहीं बिलाईगढ़ एसडीएम एवं एसडीओपी संजय तिवारी ने बच्चों को समझाइश भी दी, लेकिन बच्चे अपने जिद पर अड़े हुए थे. चक्का जाम की वजह से यात्री एवं स्थानीय लोग परेशान हुए. वही चक्का जाम में फंसे किसान प्रमोद कर्ष ने स्कूली बच्चे समेत बच्चों को उकसाने के आरोप लगाते हुए प्रभारी प्राचार्य के ऊपर भटगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
प्रार्थी ने रिपोर्ट में कहा है कि मैं अपने ट्रैक्टर में धान भरकर अपने घर सिंघीचुआ रोड भटगांव से मंडी बेचने हेतु लेकर जा रहा था कि बंदारी चौक दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड भटगांव में श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह स्कूल के छात्रगण 1 रिंकू पटेल, 2 टिकेश्वर साहू 3 तालेश्वर यादव एवं बहुत से छात्रगण एवं उनके समर्थक श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शास. उच्च. माध्य. विद्यालय भटगांव के द्वारा स्कूल परिसर के खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण व व्यावसायिक परिसर काम्प्लेक्स को हटाने एवं खेल मैदान को यथावत रखने के विरोध में चक्का जाम किया गया. जिससे आने जाने वाले राहगीरों तथा वाहन चालकों को भी आने जाने में असुविधा हो रही थी. मुझे भी मंडी परिसर जाने में असुविधा हुई. जब मैं वहां पर खडा था तब लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि उक्त कार्य के लिये श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शास. उच्च. माध्य. विद्यालय भटगांव के प्राचार्य बीएल चंद्राकर द्वारा छात्रों को चक्का जाम करने हेतु उकसा कर भेजा गया है. तब मैं छात्रों से मंडी जाने हेतु बार-बार निवेदन किया किन्तु सभी छात्रगण एक राय होकर मुझे मंडी जाने से रोक दिए.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS