आंदोलन : शिक्षाकर्मियों की पत्नियों ने मांगी अनुकंपा नियुक्ति, रसोइया संघ भी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन में डटा

आंदोलन : शिक्षाकर्मियों की पत्नियों ने मांगी अनुकंपा नियुक्ति, रसोइया संघ भी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन में डटा
X
शिक्षार्मियों की पत्नी ने कहा-पति की मौत के बाद घर चलाना हुआ कठिन, बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं। रसोइया संघ ने कहा पहले भाजपा सरकार ने फेरा उम्मीद पर पानी, अब कांग्रेस सरकार पर भरोसा। पढ़िए पूरी खबर ...।

रायपुर। राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित मैदान में इन दिनों दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों का अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन जारी है, जो पखवाड़े भर से हड़ताल पर डटी है। उनका कहना है कि राज्य सरकार बाहर से लोगों को लाकर प्रदेश में उत्सव मना रही है, लेकिन हम पखवाड़ेभर से आंदोलन कर रहे, लेकिन सरकार हमारी मांग को अनदेखी कर रही है। उनका कहना है कि मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चित हड़ताल करने बाध्य होंगे। वहीं रसोइया संघ भी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर राजधानी के बूढ़ातालाब के समीप आंदोलन में डटे हैं। उनका कहना है कि सरकार हमारे काम का टाइम बढ़ा दे, लेकिन परिवार चलाने वेतन में वृद्धि की जाए।

सरकार जल्द करें कांग पूरी

पखवाड़ेभर से जारी आंदोलन पर शिक्षाकर्मियों की पत्नियों ने कहा कि हम त्यौहार के पहले से यहां धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन हमारी ओर सरकार किसी भी तरीके का कोई ध्यान नहीं दे रही है। पति की मौत के बाद घर चलाना व बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि वह जल्द से जल्द इसे पूरा करें नहीं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे।

भाजपा सरकार ने नहीं सुनी और अब कांग्रेस सरकार से है उम्मीद

वहीं दूसरी ओर वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रसोइयां संघ लगातार रसोइया संघ धरने पर हैं । उनका आरोप है कि भाजपा की सरकार थी तब भी उनकी मांगें पूरी नहीं की गई और अब कांग्रेस की सरकार है तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से किसी भी तरीके से पहल नहीं की जा रही है।

पैसा बढ़ाये सरकार, हम आठ घंटा काम करेंगे

वेतनवृद्धि को लेकर प्रदेशभर के रसोइया बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे हैं और अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही 2 घंटे की वजह 8 घंटे काम ले लिया जाए, लेकिन उनकी वेतन वृद्धि की जाए, इससे भी पहले रसोइया संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुके हैं।

Tags

Next Story