MP उपचुनाव : मंत्री का नोट बांटते हुए फोटो वायरल, कांग्रेसी नेता ने की कार्रवाई की मांग

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं, इनमें अनूपपुर भी शामिल है। अनूपपुर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव के दौरान जिले का राजनैतिक मार्केट काफी गर्म होता जा रहा है, भाजपा की ओर से कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह संभावित प्रत्याशी है। जिले में उनके दैनिक क्रियाकलाप की फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा हैं। लेकिन एक विवादित फोटो फेसबुक में अपलोड किया गया है, जो मंत्री की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
दरअसल शिवराज सरकार में मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा के संभावित प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की नोट बांटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे रामपाल सिंह मरकाम ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह की नोट बांटते फोटो शेयर कर इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रुपए बांटने कानूनी अपराध है जिस पर में चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
बता दें जिन विधायकों के इस्तीफे के कारण सरकार गिरी थी, उसमें बिसाहू लाल भी शामिल हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं भाजपा ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन बिसाहू लाल भाजपा के संभावित उम्मीदवार है, जो कांग्रेस के टिकट पर पिछला चुनाव जीते थे लेकिन अब कांग्रेस ने विश्वनाथ सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS