MP : कांग्रेस विधायक ने अपनी चाची और भतीजे से की मारपीट, FIR दर्ज

MP : कांग्रेस विधायक ने अपनी चाची और भतीजे से की मारपीट, FIR दर्ज
X
दतिया जिले में सेवड़ा क्षेत्र के विधायक घनश्याम सिंह पर आपराधिक मामला दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

दतिया। दतिया जिला के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। विधायक घनश्याम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपनी चाची और भतीजे को राजसी किले से बाहर निकालते हुए मारपीट की है। पुलिस ने जुर्म कायम करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह ने अपनी चाची और भतीजे के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद किया। उसके बाद अपनी चाची और भतीजे को राजसी किले से बाहर निकाला। विधायक पर आरोप है कि इस विवाद के दौरान उन्होंने अपनी चाची और भतीजे के साथ जमकर मारपीट की है। अपराध की सूचना पर पुलिस ने कांग्रेसी विधायक घनश्याम सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story