MP की शराब पहुंची CG : 850 बोतल शराब के साथ एमपी के 2 तस्कर पकड़े गए

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपी के साथ एक चार पहिया वाहन और 850 बोतल शराब बरामद कर लिये हैं। जप्त किए गए शराब की कीमत लगभग 63000 रूपये बताई जा रही है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मध्य प्रदेश की ओर से कुछ लोग कार में भरकर अवैध शराब लेकर सूरजपुर की ओर आ रहे हैं। जिस पर सूरजपुर पुलिस ने परसा पारा इलाके में नाकेबंदी कर वाहन को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें 850 बोतल शराब पाया गया। उसके बाद पुलिस ने दो आरोपी राहुल और अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के बुढार से यह शराब का अवैध खेप लेकर सूरजपुर आ रहा था।

दोनों अंतर राज्य शराब गिरोह के सदस्य
आरोपियों के गवाही के आधार पर पुलिस ने दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार यह दोनों आरोपी अंतर राज्य शराब गिरोह के सदस्य हैं और उनके पुराने मामलों को भी खंगालने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS