MP की महंगी शराब की CG में बिक्री, सरगुजा में हुई बड़ी कार्रवाई, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी

MP की महंगी शराब की CG में बिक्री, सरगुजा में हुई बड़ी कार्रवाई, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी
X
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में अवैध शराब बिक्री के मामले में पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 लाख कीमती महंगी शराब ज़ब्त की गई है। पुलिस का दावा है कि अंबिकापुर में अवैध शराब के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। लिहाजा कोतवाली थाने की पुलिस को सम्मानित किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-

अम्बिकापुर। शहर में 8 लाख के अवैध शराब के साथ पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र मध्यप्रदेश की महंगी और ब्रांडेड शराब को अम्बिकापुर में खपा रहे थे।

शहर की कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है। दावा है कि शराब जब्ती के मामले में अम्बिकापुर की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने कहा है कि इस मामले में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story