सांसद सरोज पांडेय रेल मंत्री से मिलीं : प्रदेश में रेल यात्री सुविधाओं और कई मांगों पर हुई चर्चा

रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाक़ात की तथा प्रदेश के रेलवे से सम्बंधित सभी मांगों और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही सरोज पांडेय ने इस मुलाक़ात की जानकारी देते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी से उन्होंने प्रदेश की जनता की रेलवे से जुड़ी कई मांगों और प्रदेश के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाओं की समीक्षा और इनकी वृद्धि को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आगे कहा की, दुर्ग के स्थानीय निवासियों की लबे समय से मांग थी कि बिलासपुर रीवां एक्सप्रेस, जो कि बिलासपुर से रीवां बीच चलती है, उसे दुर्ग से चलाया जाये और नौतनवा एक्सप्रेस, जो दुर्ग से नौतनवा के बीच सप्ताह में मात्र दो दिन चलती है उसे रोज़ चलाया जाये। माननीय मंत्री को उन्होंने क्षेत्र की जनता के इस मांग से अवगत कराया जिसे मंत्री ने तुरंत ही विचार करने का आश्वासन दिया और सम्बंधित प्राधिकारियों को इस हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये है।
दरअसल, विगत 8,9 मई को कोरबा, मरवाही, पेंड्रा के आधिकारिक दौरे पर थीं जब वहां की स्थानीय जनता ने उन्हें रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं से अवगत कराया था और कई मांगें रखी थी। वैसे भी मरवाही, पेंड्रा क्षेत्र रेलवे के सुविधाओं के हिसाब प्रदेश के बाकी क्षेत्रों से पिछड़ा है। पेण्ड्रा रोड क्षेत्र की स्थानीय जनता ने पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 में शेड निर्माण की मांग की थी। साथ ही पेंड्रा रोड में कई एक्सप्रेस ट्रैन के स्टॉपेज के शुरू करने अलावा पेंड्रा रोड से गेवरा रोड के बीच 121 कि.मी के रेल कॉरिडोर की घोषणा उपरान्त भी वर्तमान तक कार्य शुरू ना होने की जानकारी दी थी।
निराकरण का भरोसा दिया भरोसा- रेल मंत्री
मरवाही क्षेत्र के लोगों ने रेल ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण किये जाने के बाद भी वर्तमान तक मुआवजा नहीं मिलने की जानकारी दी थी। इस सभी गंभीर विषयों को माननीय मंत्री जी से चर्चा के दौरान उनके संज्ञान में लाया और उन्होंने ने भी इन सभी विषयों को प्राथमिकता से देख कर इनके शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया है। इसके साथ सुश्री पांडेय ने माननीय अश्वनी वैष्णव जी को इस बात का भी धन्यवाद दिया कि संसद के बजट सत्र में जो उन्होंने माननीय मंत्री जी से दुर्ग के रेलवे स्टेशन के सुविधाओं में विस्तार तथा सौंदर्यीकरण की मांग की थी, उसे उन्होंने तत्काल पूर्ण कर इस परियोजना की शुरुआत कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS