सांसद सोनी का दावा : राज्य की आय से अधिक पैसा हर साल केंद्र सरकार दे रही

सांसद सोनी का दावा : राज्य की आय से अधिक पैसा हर साल केंद्र सरकार दे रही
X
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने सोमवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान केंद्र से छत्तीसगढ़ के हिस्से में कटौती के आरोपों पर उन्होंने जवाब दिया है। सांसद सोनी ने दावा किया है कि प्रदेश की आय से अधिक पैसा तो हर साल केंद्र की सरकार दे रही है।

रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने सोमवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान केंद्र से छत्तीसगढ़ के हिस्से में कटौती के आरोपों पर उन्होंने जवाब दिया है। सांसद सोनी ने दावा किया है कि प्रदेश की आय से अधिक पैसा तो हर साल केंद्र की सरकार दे रही है। सांसद सोनी ने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार ने राज्यों के विकास के लिए 2 लाख 92 हजार करोड़ की राशि अलग से पूँजीगत व्यय के लिए आवंटित की है। इसमें 8 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त लाभ छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहा है। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ को करों की हिस्सेदारी के रूप में केवल 32 प्रतिशत राशि मिलती थी लेकिन मोदी सरकार में अब हमारे राज्य को केन्द्रीय करों का 42 प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सबने देखा, सुना और भुगता भी है कि कोरोना ने विश्व की कई अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त किया। देश की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरीके से प्रभावित हुई। उसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दी गई मदद उनके लिए संजीवनी से कम नहीं है। साल 19/20 में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को लगभग 34 हजार करोड़ रुपए दिए जो राज्य की कुल आय का 53 प्रतिशत है, यानी केंद्र से मिली राशि राज्य की खुद की आय से ज्यादा रही। सांसद सोनी ने आने वाले फंड्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साल 20/21 में भी हालत कुछ ऐसे ही थे। केंद्र सरकार ने राज्य को लगभग 38 हजार करोड़ रुपए दिए। वर्ष 21/22 में लगभग 44 हजार करोड़ और आने वाले वर्ष के लिए केंद्र से 44,573 करोड़ मिलना प्रस्तावित है। हर वर्ष केंद्र से मिली या मिलने वाली राशि कांग्रेस सरकार में राज्य की कुल आय से ज्यादा है।

Tags

Next Story