जहरीली शराब से उज्जैन में 14 मौत के बाद देवास जिला प्रशासन सख्त, ताबड़तोड़ जांच शुरू

देवास। जहरीली शराब से उज्जैन में हुई 14 मौत के बाद देवास जिला प्रशासन अलर्ट हुआ और आनन-फानन में देवास शहर के मेडिकल स्टोर्स और नर्सिंग होम्स की जांच की गई। हालांकि आज की जांच में देवास के किसी भी मेडिकल स्टोर या नर्सिंग होम में स्प्रिट स्टाक करने का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया। फिर भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और शहर के मेडिकल स्टोर एवं नर्सिंग होम पर जांच की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें गत दिवस उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया पाया गया है कि वहां बनी शराब में जिंजर स्प्रिट का उपयोग किया गया था। इसे लेकर देवास जिला प्रशासन भी अलर्ट हुआ है। क्योंकि देवास जिले में भी अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस और फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम बनाई गई। तहसीलदार पूनम तोमर के नेतृत्व में आज टीम शहर के मेडिकल स्टोर और नर्सिंग होम पर पहुंची। विनायक नर्सिंग होम सहित कुछ नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर में निरीक्षण किया गया, जहां स्प्रिंट और स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया। हालांकि प्रशासन की आज की कार्रवाई में कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया जहां बड़ी तादाद में स्प्रिट का स्टॉक पाया गया हो। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की टीम करीब आधा दर्जन मेडिकल स्टोर और नर्सिंग होम का निरीक्षण कर चुकी है। प्रशासन की टीम द्वारा जांच का काम अभी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS