मूणत बोले- FIR कराने वाला आम नागरिक नहीं कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, हरिभूमि ने पड़ताल की तो पता चला ये...

मूणत बोले- FIR कराने वाला आम नागरिक नहीं कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, हरिभूमि ने पड़ताल की तो पता चला ये...
X
इस मामले में हरिभूमि डॉट कॉम ने एफआईआर कराने वाले दोनों युवकों के नाम से सोशल माध्यमों में पड़ताल की. कई सोशल प्लेटफॉर्म में पड़ताल के बाद पता चला कि राजेश छेदईया का एक ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट है. इस एकाउंट के एक फोटो में राजेश छेदईया पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही एक पोस्ट में राजेश छेदईया सीएम भूपेश बघेल को जन्म दिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं. एक पोस्ट में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस प्रभारी के साथ नजर आ रहे हैं. हालाँकि हरिभूमि डॉट कॉम इस ऑफिसियल एकाउंट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इसके साथ ही बता दें कि तीन दिन पहले एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था, जिसमें राजेश छेदईया का पदनाम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लिखा गया था.

रायपुर. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार पर तीखा तंज कसा है. मूणत ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता कभी चिरस्थायी नहीं होती.कितना दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज हावी है. कांग्रेस के गुंडा तत्व का अब पुलिस ही संरक्षण समर्थन करते दिख रही है. जिसे आम नागरिक के रूप षड्यंत्र कर बताया जा रहा है. वह कांग्रेस के ही जिला अध्यक्ष हैं. राजेश मूणत की एक और ट्वीट में दर्द छलक उठा. मूणत ने कहा कि मैंने अपना राजनीतिक जीवन शुचिता के साथ जिया है. जब कुछ लोग आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ पाते तब वो षड्यंत्र करते हैं. सबसे पहले चरित्र हनन, अब जीवन हनन का प्रयास.





कल बीते दिन मंत्री रूद्र गुरु के बंगले के बाहर जिन दो लोगों के साथ मारपीट हुई है. उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी. एफआईआर कराने वाले एक युवक का नाम राजेश छेदईया दूसरे युवक का नाम योगेश्वर सिंह बताया जा रहा है. इस मामले पर भाजपा नेताओं का कहना है कि जिन 2 लोगों ने शिकायत की है. उनमें से एक व्यक्ति युवा कांग्रेस का मुंगेली अध्यक्ष है. यह शिकायत भाजपा नेताओं को फंसाने के लिए की गई है.

इस मामले में हरिभूमि डॉट कॉम ने एफआईआर कराने वाले दोनों युवकों के नाम से सोशल माध्यमों में पड़ताल की. कई सोशल प्लेटफॉर्म में पड़ताल के बाद पता चला कि राजेश छेदईया का एक ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट है. (ऑफिसियल एकाउंट देखने के लिए क्लिक करें)

इस एकाउंट के एक फोटो में राजेश छेदईया पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही एक पोस्ट में राजेश छेदईया सीएम भूपेश बघेल को जन्म दिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं. एक पोस्ट में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस प्रभारी के साथ नजर आ रहे हैं. हालाँकि हरिभूमि डॉट कॉम इस ऑफिसियल एकाउंट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इसके साथ ही बता दें कि तीन दिन पहले एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था, जिसमें राजेश छेदईया का पदनाम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लिखा गया था.

Tags

Next Story