मुंगेली : सूदखोर से परेशान गांव के लोग, हड़प लेता है जमीन

मुंगेली। जिले के लोरमी थाना अंतर्गत गोड़खाम्ही में सूदखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गोड़खाम्ही निवासी मंजीत उबेजा (उर्फ बंटी) ने तेलीखाम्ही गांव के आधा दर्जन लोगों को ब्याज में पैसा देकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली है। इसके साथ मूलधन के एवज में जमकर ब्याज वसूलने के बाद भी अब और पैसे की मांग करते हुए लोगों को प्रताड़ित कर रहा है। मंजीत उबेजा लेनदेन का पावती भी नहीं देता है और मनमानी वसूली करता है।
आरोप है कि मंजीत उबेजा के द्वारा तेलीखाम्ही के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पैसा देने के एवज में जमीन रजिस्ट्री और ब्याज के रूप में अधिक पैसा वसूल ली गई है। इसकी लिखित शिकायत लोरमी थाने में करते हुए सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। आरोप है कि गोड़खाम्ही में सायकल स्टोर संचालक मंजीत उबेजा उर्फ बंटी ने किसान कुमार साहू को 80 हजार रुपए उधार देकर जमीन समेत नगद के रूप में 13 लाख वसूल लिए, जिन्होंने 46 डिसमिल जमीन भी हड़पते हुए अपने नाम मे रजिस्ट्री करा लिया।
इसके बाद भी लगातार और रुपयों की मांग करते हुए कई महीने से पीड़ितों के घर तगादा भेजकर प्रताड़ित किया जा रहा है। वही गांव के ही एक अन्य शिकायतकर्ता रामजी साहू ने आरोप लगाया है कि मंजीत उबेजा ब्याज में पैसा देने का काम करता है, जिसका पावती नहीं देता, लेकिन जमीन को रजिस्ट्री करा लेता है। साथ ही रकम देने के बाद भी जमीन को रजिस्ट्री जमीन को हड़पने की नीयत से वापस नहीं करता।
शिकायत के अनुसार रामजी का कहना है 2015-16 में एक लाख रुपए ब्याज में लिया था, जिसे ब्याज की राशि समेत डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिया हूँ, उसके बाद भी मुझे तीन लाख पचास हजार बाकी होने की बात को लेकर पैसा वसूली में घर भेजता है। जबकि एक लाख लेते वक्त मेरे पचास डिसमिल जमीन को अपने नाम मंजीत के द्वारा रजिस्ट्री कराया गया है। साथ ही गोड़खाम्ही के पूर्व सरपंच बद्री साहू ने भी मंजीत के खिलाफ पांच साल पहले लिए पांच लाख रुपए के एवज में ब्याज एवं हटकी मिलाकर पांच लाख रुपए ब्याज देने के बाद भी 32 लाख रुपए और रकम देने की बात कहकर धमकी देने का आरोप लगाया है।
आरोप यह भी है कि मंजित का खाम्ही और लोरमी में करोड़ों के ब्याज का अवैध व्यवसाय चल रहा है, जिसकी शिकायत थाने में की गई है। वही तीनों पीड़ितों के द्वारा लोरमी थाने में सूदखोर मंजीत उबेजा उर्फ बंटी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें जल्द ही जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस पूरे मामले में मुंगेली जिले के एडिशनल एसपी सीडी तिर्की ने शिकायत पर जांच के बाद दोषी के खिलाफ जल्द ही कर्जा एक्ट के तहत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS