10वीं और 12वीं की परीक्षा में मुंगेली ने लहराया परचम, देखिये मेरिट लिस्ट

10वीं और 12वीं की परीक्षा में मुंगेली ने लहराया परचम, देखिये मेरिट लिस्ट
X
दसवीं में 73.62 प्रतिशत और बारहवीं में 70.59 प्रतिशत परिणाम आए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने शत प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है और 12वीं में टिकेश वैष्णव ने 98.80 फीसदी अंकों के साथ बाजी मारी है। दोनों ही विद्यार्थी मुंगेली के रहने वाले हैं। शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार कक्षा दसवीं के परिणाम में बीते वर्ष की तुलना में 7.87% की बढ़ोतरी हुई है जबकि 12वीं के परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में 1.5 फ़ीसदी की कमी आई है।

10वीं में प्रज्ञा के अलावा प्रशंसा राजपूत, भारती यादव भी टॉप थ्री में शामिल हैं। प्रशंसा को 99.33 और भारती को 98.67 फीसदी अंक मिले हैं। प्रशंसा बेमेतरा और भारती बालोद की छात्रा हैं। दसवीं में 73.62 प्रतिशत परिणाम आए हैं।

बारहवीं में टिकेश के अलावा श्रेया अग्रवाल, तनु यादव, सौरभ साहू और कमलेश्वर प्रधान भी टॉप फाइव में शामिल हैं। श्रेया अग्रवाल को 97 और तनु यादव को 96.60 फीसदी अंक मिले हैं। सौरभ साहू 96.20% अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं, वहीं कमलेश्वर प्रधान ने 96% अंक के साथ टॉप फाइव में जगह बनाई है। बारहवीं में 70.59 प्रतिशत परिणाम आए हैं। बारहवीं में 82.02 प्रतिशत बालिका और 74.70 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए।

12वीं मेरिट लिस्ट :-









10वीं मेरिट लिस्ट :-
























Tags

Next Story