रायपुर में विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम : महादेव घाट के साथ विसर्जन के लिए 33 और स्थान भी चिन्हित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा को नज़र में रखते हुए शहर के 33 जगहों पर अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन का इंतजाम महादेव घाट पर बने विसर्जन कुंड में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, रायपुर जिले के निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर के सभी 10 जोनों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जा रही है। जोन क्रमांक 1 क्षेत्र में गोगांव में दुर्गा-हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था रहेगी।
बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब दो-दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे
जोन क्रमांक 2 में कूकरी तालाब, जोन क्रमांक 3 में एस एल आर एम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा में इसी तरह जोन क्रमांक 4 क्षेत्र में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में इसी तरह जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के तरुण नगर डंगनिया तालाब, रोहनीपुरम तालाब, लाखे नगर और मलसाय तालाब,जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टँकी, जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब, इसी तरह जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के शीतला तालाब रामदरबार कोटा और डूमर तालाब जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब और जोन क्रमांक 10 क्षेत्र के पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब में अस्थायी कुंड की व्यवस्था रखी गई है। इन जगहों में से मच्छी तालाब, खमतराई शीतला तालाब, बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब में दो-दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS