नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे से आज मिलेगा भाजपा पार्षद दल

नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे से आज मिलेगा भाजपा पार्षद दल
X
नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल 8 जून को नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे से मुलाकात करेगा। निगम मुख्यालय के सभापति कक्ष में शाम 4 बजे सामान्य सभा को लेकर चर्चा की जाएगी तथा इसकी तिथि जल्द घोषित करने की मांग की जाएगी।

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल 8 जून को नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे से मुलाकात करेगा। निगम मुख्यालय के सभापति कक्ष में शाम 4 बजे सामान्य सभा को लेकर चर्चा की जाएगी तथा इसकी तिथि जल्द घोषित करने की मांग की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है लंबे अरसे से सामान्य सभा नहीं हुई है जबकि एमआईसी की बैठक समय-समय पर कराई जा रही है। ऐसे में शहर विकास से जुड़े मुद्दों को रखने सामान्य सभा कराई जाए। सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सभागार में आयोजन किया जा सकता है।

महापौर से भी करेंगे चर्चा

शहर के अटके हुए विकास कार्याें और वार्ड की समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद दल मंगलवार को शाम 5 बजे महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात कर चर्चा करेगा।


Tags

Next Story