नगर निगम अमले ने प्रभावित परिवारों को बस्ती खाली कराने 14 डंपर वाहन लगाए

महंत तालाब के पास बसी ज्योतिनगर बस्ती को नगर निगम के तोडूदस्ते ने बुधवार को तोड़ गिराया। बस्ती में रहने वाले 94 परिवारों को सामान के साथ बस्ती खाली कराकर कोटा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के रिक्त आवास में शिफ्ट कराया। इस कार्य में नगर निगम के 14 डंपर वाहनों को लगाया गया।
डटे रहे स्पाट पर
तोड़फोड़ के इस अभियान में नगर निगम मुख्यालय उड़नदस्ता और जोन 7 की नगर निवेश टीम के साथ 3 जोन की संयुक्त टीम पूरे समय स्पाट पर डटी रही। शहीद मनमोहन बक्शी वार्ड स्थित ज्योतिनगर बस्ती टूटने के बाद वहां से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है।
थ्रीडी मशीन की सहायता से तोड़े गए कच्चे-मकान के खपरैल, ईंट, पत्थर के साथ खिड़की दरवाजे भी यहां-वहां पड़े हुए हैं। जोन कमिश्नर महेंद्र पाठक ने बताया है कि खाली कराई गई बस्ती से मलबा हटाने के बाद महंत तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य तेज किया जाएगा।
टकटकी लगाकर मकान को टूटते देखा
महंत तालाब के पास बरसों से कच्चे-पक्के मकान में परिवार के साथ रहने वाले कई परिवार अपने घरौंदे को एक झटके में टूटता देख मायूस नजर आए। वही झुंड में खड़ी कुछ महिलाएं टकटकी लगाए आशियाने को टूटते हुए देखती रहीं। इस बीच ऐसे भी लोग वहां दिखे जो मोबाइल से तोड़फोड़ की सेल्फी लेने में मशगूल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS