स्वीपर कालोनी में गरजा तोडूदस्ता, जर्जर खाली ब्लाक को ढहाया

स्वीपर कालोनी में गरजा तोडूदस्ता, जर्जर खाली ब्लाक को ढहाया
X
राजधानी के टिकरापारा स्थित जर्जर हालत में खंडहर हो रही स्वीपर कालोनी को ढहाने नगर निगम का तोडूदस्ता गुरुवार को स्पॉट पर पहुंचा। देखते ही देखते खाली कराए एक ब्लाक को जेसीबी मशीन से तोड़ गिराया। इस दौरान कालोनी के 2 ब्लाक में रहने वाले लोगों ने तोड़फोड़ को लेकर विरोध जताया।

राजधानी के टिकरापारा स्थित जर्जर हालत में खंडहर हो रही स्वीपर कालोनी को ढहाने नगर निगम का तोडूदस्ता गुरुवार को स्पॉट पर पहुंचा। देखते ही देखते खाली कराए एक ब्लाक को जेसीबी मशीन से तोड़ गिराया। इस दौरान कालोनी के 2 ब्लाक में रहने वाले लोगों ने तोड़फोड़ को लेकर विरोध जताया। विरोध करने वालों को जोन 6 कमिश्नर विनोद पांडे और उनकी टीम ने समझाइश देकर सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित रूप से परिवार के साथ शिफ्ट होेने का आग्रह किया।

दलबल के साथ पहुंची टीम, छत पर चढ़कर कार्रवाई देखते रहे लोग

निगम मुख्यालय के सेंट्रल गैंग, जोन 6 की नगर निवेश टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में दस्ते ने पहले खाली कराए गए ब्लाक को तोड़ गिराया। इस बीच कालोनी के 2 अन्य ब्लाक में रहने वाले लोगों ने नगर निगम की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर विरोध जताया। तोड़फोड़ के दौरान स्वीपर कालोनी के घरों में रहने वाले कुछ लोग छत पर चढ़कर बस्ती के टूट रहे ब्लाक को घंटों देखते रहे। वहीं मोहल्ले के बुजुर्ग और युवा घरों से निकलकर नगर निगम की टीम के सामने तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं करने की मांग कर रहे थे।

जर्जर मकानों की सूची में शामिल है स्वीपर कालोनी

शहर के एक सौ से ज्यादा जर्जर मकानों की सूची में टिकरापारा की स्वीपर कालोनी के 4 खतरनाक ब्लाक भी शामिल हैं। 3 ब्लाक को कोरोनाकाल की वजह से अब तक नहीं हटाया गया था बारिश में जर्जर आवास में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वहां से हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।

जारी रहेगा अभियान

स्वीपर कालोनी के जर्जर ब्लाक को ढहाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। एक साइड खाली पड़े ब्लाक को गुरुवार को तोड़ा गया है। 2 ब्लाक में रहने वाले कुछ लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे थे उन्हें समझाइश दी गई है, समय रहते सुरक्षित स्थानों पर परिवार के साथ व्यवस्थित हो जाएं। बारिश में जर्जर मकान कभी भी भरभराकर गिर सकता है।



Tags

Next Story