जूता चप्पल मार्केट के बाद डूमतराई की अनाज मंडी, सब्जी बजार, दवा मार्केट में राजस्व वसूली

रायपुर: शहर के आउटर वार्ड में स्थित नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड के व्यावसायिक कांप्लेक्स में 576 दुकानों से नगर निगम का अमला राजस्व वसूली तेज करेगा। नगर निगम के जोन 10 राजस्व विभाग ने जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के निर्देश पर हाल ही में डूमतराई की 5 दुकानों में सीलबंद कर बकाया करों के भुगतान का आगाज किया। अब उनका निशाना जूता चप्पल मार्केट के बाद डूमतराई के थोक अनाज कारोबारियों से बकाया राजस्व की वसूली को लेकर है।
नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड द्वारा सरदार वल्लभ भाई थोक बाजार में करीब 576 दुकानें बनाई गई हैं। इन दुकानों के कई दुकानदारों ने एक अरसे से नगर निगम को प्रापर्टी टैक्स, यूजर चार्ज का भुगतान नहीं किया है। बकाया कर भुगतान के लिए संबंधित जोन से डिमांड नोटिस भी भेजा गया, पर कई दुकानदारों ने बकाया कर का भुगतान करने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में अनाज मंडी, सब्जी मार्केट और मेडिकल कांप्लेक्स परिसर में बकाया राजस्व के भुगतान के लिए अभियान चलाया जाएगा।
जूता चप्पल वालों से 1 करोड़ की कर वसूली
नगर निगम जोन 10 अमले ने डूमतराई के जूता चप्पल मार्केट में कारोबारियों से गत दिनों 1 करोड़ का बकाया कर वसूली की, जबकि थोक मार्केट के 4 दुकानदारों से स्पाट पर 50 हजार रुपए का बकाया राजस्व वसूला गया।
आरडीए को डिमांड नोटिस भेजेगा निगम
रायपुर नगर निगम जोन 10 द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण को कमलविहार में रजिस्ट्री कराए प्लाट, कमर्शियल कांपलेक्स, इंद्रप्रस्थ रायपुरा से बकाया कर का भुगतान करने डिमांड नोटिस भेजा जाएगा। आरडीए पर एकमुश्त बकाया कर का भुगतान देय है। जोन के अधिकारियों का कहना है, पिछली बार 86 करोड़ का डिमांड नोटिस प्राधिकरण को भेजा गया, इस बार भी बकाया करों के भुगतान संबंधी नोटिस भेजने की तैयारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS