मूणत मामला : स्वर साम्राज्ञी की श्रद्धांजलि में बीजेपी के स्वर नरम, आज राजभवन कूच रोका, कल रायपुर बंद भी स्थगित, नई रणनीति बनेगी...

रायपुर. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद 2 दिनों के राजकीय शोक के चलते बीजेपी लीडर मूणत मामले में नरम पड़ गए हैं. आज का राजभवन कूच का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. साथ ही कल रायपुर बंद को भी स्थगित कर दिया गया है. भाजपा कार्यालय में बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थगन की जानकारी दे दी गई है. बीजेपी लीडरों का कहना है कि पार्टी जल्द ही रणनीति बनाएगी.
बैठक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ट विधायक नारायण चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सिंह सवन्नी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू समेत वरिष्ट पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. राष्ट्रीय शोक को देखते हुए पैदल मार्च स्थगित कर दिया गया है. रैली को स्थगित कर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं. कल रायपुर बंद के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.
मूणत मामले में राजकीय शोक समाप्त होते ही फिर सियासी बवंडर उठ सकता है. बीजेपी ने राजधानी बंद करने की तैयारी कर ली थी. मूणत मामले में आरोपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशभर में प्रदर्शन करने बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है.
बता दें कि बीते कल केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काला झंडा दिखाने के बाद उठा सियासी बवंडर बढ़ गया. पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को हिरासत में ले लिया, हिरासत में उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस मेरे साथ मारपीट कर रही है. आक्रोशित भाजपाइयों ने विधानसभा थाना घेर लिया. बड़े नेता एक एक करके वहां पहुंच गए. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय समेत करीब आधा दर्जन विधायक और हजारों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा थाने का घेराव कर दिया. शाम 4 बजे से देर रात विधानसभा थाने के बाहर कार्यकर्ता और बड़े नेता जमे रहे.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS