Murder Case - जमीन के लिए दो परिवारों में खूनी संघर्ष, भतीजे ने चाची को मारा तो चाचा ने ले ली भतीजे की जान

Murder Case - जमीन के लिए दो परिवारों में खूनी संघर्ष, भतीजे ने चाची को मारा तो चाचा ने ले ली भतीजे की जान
X
जमीनी विवाद के चलते दो की मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल है। आखिर पूरा मामला क्या है...पढ़िए पूरी खबर

जितेंद्र सोनी/जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते दो की मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल है। जमीन विवाद की वजह से युवक ने चचेरी बहन और चाची पर जमकर हमला कर दिया। जिसके बाद चाची की तो मौत हो गई और चचेरी बहन घायल है, उसे अंबिकापुर रेफर किया गया।

बता दें, यह विवाद यही तक सीमीत नहीं रहा, आक्रोशित चाचा ने अपने पत्नी की हत्या का बदला लेने के लिए भतीजे को कुल्हाडी मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला दुलदुला थाने के बंगुरकेला का बताया जा रहा है।

जानिए पूरा मामला...

एएसआई हीरा लाल बाघव से मिली जानकारी के अनुसार, सुखदेव मरावी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया था। इसी बीच युवक ने अपने चाचा की लड़की को मारने के लिए दौड़ाया और पत्थर फेंककर उसको घायल कर दिया। इतना ही नहीं अपने चाचा अर्जुन लाल के घर चला गया, जहां उसकी चाची राय मुनि बैठी हुई थी। उस पर टांगिया से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये देखकर चाचा अर्जुन लाल भी भड़क गया और उसे उसी टांगिया से वार कर जान से मार दिया।

Tags

Next Story