Murder Case : नशे में दिनदहाड़े हत्या, भाभी और मासूम भतीजे पर सब्बल से वार, मौत

महासमुंद। दिनदहाड़े देवर ने अपनी भाभी और भतीजे की हत्या (Murder)की और बाहर से घर में ताला लगाकर फरार हो गया। मंगलवार को दिनदहाड़े हुए यह दोहरा हत्याकांड महासमुंद जिले (Mahasamund district)के कोमाखान थाना क्षेत्र (Komakhan police station area)के ग्राम पतेरापाली में घटित हुए हत्याकांड की जानकारी शाम को पहुंचे मृतका के पति को हुई। जब शाम करीब 4 बजे वह घर पहुंचा। कोमाखान पुलिस ने बताया कि देवर ने शराब के नशे में अपनी ही सगी भाभी व मासूम भतीजे की सब्बल से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। मृतका का पति जब शाम को काम से वापस घर आया और दरवाजा खोलकर अंदर गया, तब घटना की जानकारी होने पर पुलिस की सूचना दी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही।
दरअसल, ग्राम पतेरापाली में गैंदू ठाकुर पिता भगवान सिंह (35), अपनी पत्नी, बेटा, छोटे भाई व मां के साथ रहता था। गैंदू का छोटा भाई पोखराज ठाकुर (30) शराब का आदि था और अक्सर शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करता था। घटना के दिन मंगलवार को गेंदू काम पर गया था और उसकी मां मायके गई थी। इधर, घर पर गैंदू की 31 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर व मासूम पांच वर्षीय बेटा कमलेश ठाकुर थे। दोपहर दो बजे के बाद आरोपी देवर पोखराज घर आया और किसी बात पर प्रार्थी की पत्नी तुलसी से विवाद हो गया । पोखराज ने नशे में सब्बल से तुलसी व उसके मासूम बेटे कमलेश के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। शाम 4 बजे मृतिका का पति घर आया तो अपने पत्नी व बेटे को मृत पाकर पुलिस को सूचना दी।
छोटे भाई पर लगाया आरोप
पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर साक्ष्य को जब्त कर फरार आरोपी को तलाश कर रही है। इस पूरे मामले में जहां मृतका का पति अपने छोटे भाई पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी है।
दूसरे शहर में करता था काम
कोमाखान थाना प्रभारी राम अवतार पटेल ने बताया कि, पुलिस को शाम 5 बजे घटना की सूचना मिली। आरोपी पोखराज आदतन शराबी था, जो एक दो महीना दूसरे शहर में रहकर काम करता और फिर वापस आजाता। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। हत्या का कारण अभी पता चल नहीं पाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS