दिन-दहाड़े हत्या : ज्वेलरी शॉप संचालक को अकेला पा कर बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ वार, दुकान में तोड़-फोड़कर ले गए सामान

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे हुए दुर्ग जिले के अमलेश्वर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां आज दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक व्यापारी की हत्या कर दी है। जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त वह व्यापारी दुकान में अकेले था।
दरअसल आज अमलेश्वर में एक ज्वेलर्स संचालक की दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। बताया रहा है कि ज्वेलरी दुकान के मालिक दुकान में उस वक्त अकेले थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके अलावा दुकान में भी तोड़फोड़ की है। साथ ही दुकान से ज्वेलरी लूट कर ले जाने का भी जिक्र किया जा रहा है।
अज्ञात बदमाशों ने किया संचालक पर ताबड़तोड़ वार
मिली जानकारी के अनुसार अमलेश्वर के वुड आईलैंड में रहने वाले सुरेंद्र सोनी का अमलेश्वर में ही समृद्धि ज्वैलर्स के नाम से एक दुकान है। वह दुकान में दोपहर में अकेले बैठे थे, तभी 2 से 3 युवक वहां पर पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो चुके थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
नागरिकों में दहशत का माहौल
लहूलुहान हुए ज्वेलर को परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से अमलेश्वर के व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का आलम बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना के समय दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी खाना खाने के लिए गए हुए थे। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS