शराब खरीदने के विवाद में चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौके पर मौत

शराब खरीदने के विवाद में चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौके पर मौत
X
शराब दुकानें खुलने के बाद राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शनिवार शाम शराब खरीदने के दौरान हुई बहसबाजी इतनी बढ़ी कि मारपीट के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शराब दुकानें खुलने के बाद राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शनिवार शाम शराब खरीदने के दौरान हुई बहसबाजी इतनी बढ़ी कि मारपीट के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुरानीबस्ती पुलिस के मुताबिक छत्तीगसढ़ नगर निवासी विकास शर्मा उर्फ संदीप शनिवार शाम भाठागांव स्थित शराब दुकान पर शराब खरीदने गया था। इस दौरान वहां मौजूद युवकों से शराब जल्दी लेने की बात को लेकर विवाद और मारपीट हो गई।

इससे आक्रोशित युवक ने चाकू निकाल लिया और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पेट और सीने में गहरा जख्म होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।


Tags

Next Story