मर्डर...मर्डर...और मर्डर : एक ही इलाके में 24 घंटे में तीन हत्या, दहशत में लोग, हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

अक्षय साहू/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित नंदई में बुधवार को फिर अज्ञात आरोपियों ने दो युवकों की हत्या कर दी है। 24 घंटे के भीतर तीन हत्या होने के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदई का है।
एक ही इलाके में दो हत्याएं
मिली जानकारी के अनुसार नंदई में आज फिर अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से दो युवकों की हत्या कर दी है। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों हत्याओं के तार आपस में जुड़े हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। मृतक 24 वर्षीय कान्हा सारथी गौरी नगर का निवासी है, तो वहीं दूसरा मृतक 22 वर्षीय जितेंद्र साहू नदंई का रहने वाला है।
एक की मिली लाश, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस घटना के संबंध में सीएसपी गौरव राय ने बताया कि आज बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदई चौक के पास एक गली में हत्या हुई है। पहली लाश मृतक कान्हा सारथी की मिली, वहीं दूसरा युवक जितेंद्र साहू गंभीर अवस्था में पाया गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों घटना का समय और क्षेत्र एक ही है। इसलिए दोनों वारदातों में कोई संबंध है, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
24 घंटे में तीन हत्या
उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोखला में आकाश रंगारी नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। तो वहीं आज सुबह दो लोगों की हत्या की गई है। बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे में तीन हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS