फार्म हाउस में वृद्ध की हत्या : किचन में खून से लथपथ मिला शव, वहां अकेले ही रहता था बुजुर्ग

फार्म हाउस में वृद्ध की हत्या : किचन में खून से लथपथ मिला शव, वहां अकेले ही रहता था बुजुर्ग
X
मृतक बालेश्वर चौबे बालको के रिटार्यड होने के कुछ साल बाद पत्नी की मौत हो गयी और भुलसीडीह में दो एकड़ जमीन लेकर फार्म हाउस बनाकर रहने लगा गया। पढ़िए पूरी खबर..

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है। भूलासीडीह के पर्री झोरखी स्थित फार्म हाउस में एक वृद्ध की टंगिया से मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक लंबे समय से फार्म हाउस में अकेला रहता था। इसके बाद उनके बेटे रोज की तरह पिता से मिलने फार्म हाउस गया तो उन्होंने पिता के खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। यह पूरा मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है।

सबसे पहले बेटे ने देखी लाश

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम बालेश्वर चौबे है, उनकी उम्र 73 वर्ष थी। वह भूलासीडीह के पर्री झोरखी स्थित फार्म हाउस में अकेले रहता था। मृतक बालेश्वर चौबे बालको के रिटार्यड होने के कुछ साल बाद पत्नी की मौत हो गयी और भुलसीडीह में दो एकड़ जमीन लेकर फार्म हाउस बनाकर रहने लगा गया। कुछ मवेशी भी रखा हुआ था। फॉर्म हाउस में सागौन बाड़ी और और फलदार पेड़ लगे हुए हैं। शनिवार की सुबह राजेश चौबे रोज की तरह पिता से मिलने गए थे। तो उन्होंने फार्म हाउस के किचन के पास पिता के खून से लथपथ शव देखा। सीएसपी कोरबा और रजगामार पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।

फारेंसिक टीम भी पहुंची

मृतक के बेटे राजेश चौबे ने बताया कि, 1991 से जमीन खरीद कर यहां फार्म हाउस बनाया गया था। जहां पिताजी रिटायरमेंट के बाद रहते थे। पुलिस ने बताया कि, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। जहां उच्च अधिकारी सीएसपी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। मृतक बालेश्वर चौबे के सिर पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। आरोपी को पकड़ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम का सहारा लिया गया है। सारे पहलू पर जांच की जा रही है बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। देखें वीडियो



Tags

Next Story