भाजपा नेता की हत्या : घर में घुसकर बाप-बेटे पर किया चाकू से हमला, पिता की मौत, बेटा गंभीर

दिलीप वर्मा/तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में घर में घुसकर भाजपा नेता और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है। इससे भाजपा नेता 46 वर्षीय जितेन्द्र पाल गंभर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा 16 वर्षीय आयुष पाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत सायबर और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला तिल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरू के कल्याणी नगर का है।
पुरानी रंजिश के चलते की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, जलसो गांव निवासी आशु उइके उसके चाचा ईशु उइके ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने चाकू से गोदकर जितेन्द्र पाल की हत्या की। इलाके में रंगदारी का वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते आरोपी आशु उइके ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हत्या की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
6 माह पहले की थी 1 लाख फिरौती की मांग
थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि पिता और बेटे पर चाकू से हमला किया गया है, जिसमें पिता की मौत हो गई है। बेटा घायल है। सभी आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पुराने विवाद को लेकर के हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने जितेंद्र पाल से 6 माह पहले 1 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS