कांग्रेसी नेता की हुई हत्या या महज हादसा : अशोक हिड़ामी को ठोकर मारने वाला पकड़ा गया, पहले दोनों में हुई थी लड़ाई

फ़िरोज़ खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले में 6 दिन पहले हुई दुर्घटना, में युवा कांग्रेसी नेता अशोक हिड़ामी की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के आरोपी ड्रायवर को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह मामला पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा में था और आरोपी वाहन चालक को इतने दिनों बाद भी नहीं पकड़ पाने को लेकर आम जन में काफी आक्रोश भी था। पुलिस की देरी को लेकर आज भानुप्रतापपुर चौक में चक्का जाम का आह्वान किया गया था, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया।

दुर्घटना से पहले दोनों में हुई थी लड़ाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक विजय कुमार धुर्वा भी उसी गांव का था, जिस गांव में मृतक रहता था। इन दोनों में एक दो साल पहले लड़ाई भी हुई थी। आशंका है कि इस लड़ाई के कारण ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस आपसी रंजिश के पहलू पर भी जांच कर रही है। पूछताछ में आरोपी ड्रायवर ने कबूल कर लिया है कि 24 दिसम्बर की दोपहर को मृतक अशोक बाइक समेत अचानक उसकी ट्रक के सामने आ गया था,और ट्रक में बाइक समेत फंस गया था। उसने बताया कि उस दौरान अशोक मोबाइल से बात कर रहा था। इसी कारण उसका नियंत्रण बिगड़ा और वह ट्रक की चपेट में आ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS