सौतेले पिता का हत्याकांड: हत्या के आरोपी बेटों को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार, 4 साल से थे फरार, बेटी भी है हत्या की आरोपी

जांजगीर-चांपा। सौतेले पिता की हत्याकांड की साजिश रचने वाले चार आरोपियों में से दो को जांजगीर-चांपा पुलिस ने 4 साल बाद बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले में पुलिस ने पति की हत्या की आरोपी पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं हत्या में शामिल 2 बेटे और बेटी फरार थे। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बेटी अभी भी फरार बताई जाती है। मामला चांपा थाना क्षेत्र में 2019 को हुई हत्या का है।
27 फरवरी को थी शादी की तैयारी
चांपा पुलिस के अनुसार आरोपी छोटू कुमार की शादी 27 फरवरी 2023 को होने वाली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम को बिहार राज्य के मुंगेर रवाना किया गया। चांपा पुलिस टीम के साथ मुंगेर बिहार पुलिस के विशेष ऑपरेशन सेल में कार्यरत आरक्षक ने आरोपियों के घर में दबिश दी और आरोपी छोटू कुमार सिंह और संदीप कुमार को झौवा बहियार थाना हरिणमार, जिला मुंगेर बिहार से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या कर तालाब में फेंकी थी लाश
बता दें कि चांपा थाने में 17 दिसंबर 2019 को मृतक के भाई अरविंद कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अरविंद के अनुसार भाभी सोमा देवी, भतीजे संदीप, छोटू और भतीजी ने षडयंत्र रचकर धरमवीर को मौत के घाट उतार दिया और शव को जूट के बोरे में भरकर निधि भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चांपा थाने में IPC की धारा 302, 201, 120बी के तहत केस दर्ज किया था। वहीं आरोपी की पत्नी सोमा देवी को जांच के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपी पत्नी ने सुनाई थी ऐसी कहानी
मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि उनके भाई धरमवीर की पत्नी सोमा देवी 16 दिसंबर 2019 को रात 12 बजे उनके रायपुर स्थित आवास पर आई। सोमा उनके रायपुर सरोरा स्थित घर पर पहुंची और पति धरमवीर की हत्या की बात बताई। अरविंद ने कहा कि उसकी भाभी ने बताया कि 11 दिसंबर को वो अपने बेटे छोटू कुमार, संदीप कुमार और बेटी के साथ चांपा स्थित निधि भवन में थी। उसी समय धरमवीर वर्मा घर आया। यहां खाना खाने के बाद छोटू से पारिवारिक विवाद होने पर बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS