हत्या या हादसा : खून से लथपथ नाले में मिली युवक की लाश, शरीर में चोट ही चोट, पुल के नीचे मिली बाइक

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सागौन प्लांटेशन के पास नाले में खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर में चोटों के निशान भी मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतक की बाइक नाले में पुल के नीचे गिरी पड़ी थी। मृतक का नाम 32 वर्षीय शैलेष श्रीवास बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला कोटा थाना क्षेत्र के घोड़ामार गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने घोड़ामार गांव के सागौन प्लांटेशन के पास नाले में युवक के शव को देखा। शव पानी में भीगकर अकड़ गया था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तखतपुर पुलिस को दी। इस बीच ग्रामीणों ने मृतक युवक की पहचान बेलपान निवासी शैलेष श्रीवास के रूप में की। वह बेलपान में अपने भाई के साथ सैलून चलाता था।
शरीर में चोटों के निशान, हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल कोटा थाना क्षेत्र में होने के कारण कोटा पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर शव का परीक्षण किया तो युवक के सिर और अन्य जगहों पर चोट के निशान मिले। घटनास्थल के आसपास खून भी फैले हुए थे। ऐसे में उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला है कि युवक की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह अपनी बेटी को छोड़कर बाइक से घर से निकला था। रात करीब 9 बजे उसकी पत्नी ने उसे फोन किया था तो उसका मोबाइल बंद मिला।
युवक बाइक में पेट्रोल भराते सीसीटीवी में कैद
जांच में जुटी पुलिस ने जिस रास्ते से युवक गुजरा है, उस रास्ते के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इस दौरान शाम करीब 7 बजे युवक एक किराना दुकान में अपनी बाइक में पेट्रोल भराते नजर आ रहा है। कैमरे में वह अकेला दिख रहा है। कोई संदेही नजर नहीं आ रहा है।
पुल के नीचे मिली युवक की बाइक, हादसे की भी आशंका
वहीं कोटा टीआई दिनेश चंद्रा ने बताया कि युवक की बाइक घटनास्थल से महज 50 मीटर दूर पुल के नीचे नाले में मिली है। ऐसे में पुलिस को यह भी आशंका है कि युवक अपनी बाइक से पुल के नीचे गिर गया होगा। फिर घायल अवस्था में वह सागौन प्लांट तक पहुंचा होगा, जहां उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आज युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS