दोस्तों का मर्डर प्लान: लड़की से मिलने पहुंचा समोसा तो उतारा मौत के घाट, शौच के बहाने ले गए थे साथ…

भिलाई। प्रकाश हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस खूनी खेल को कोई और नहीं 3 दोस्तों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा है। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैली दी थी। पुलिस भी कत्ल को सुलझाने एड़ी चोटी एक कर रही थी, फिर एक क्लू ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी और दुर्ग सीएसपी ने बताया कि शिवपारा दुर्ग निवासी प्रकाश उर्फ समोसा ठाकुर 20 वर्ष की लाश टप्पा तालाब में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। जांच के बाद पता चला कि प्रकाश की हत्या कर लाश को तालाब में फेंका गया है। जिसके बाद आगे की जांच में पता चला कि मठपारा चंडी मंदिर दुर्ग निवासी बलदाऊ उर्फ हर्ष सारथी, लल्लन सारथी, मीर सारथी और समासो आपस में दोस्त हैं। उसके बाद पता चला कि प्रकाश का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की रात को ही समोसा युवती से मिलने पहुंचा था, लेकिन मोहल्ले के युवकों को देख मृतक वहां से फ़रार हो गया। जिसकी जानकारी तीनों को लगी जिसके बाद सभी ने मिलकर प्रकाश को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। रात में करीब 2 बजे तीनों मृतक के पास हनुमान मंदिर पहुंचे। बलदाऊ ने प्रकाश को शौच जाने की बात कहकर टप्पा तालाब लेकर गया। तालाब पहुंचने पर बलदाऊ ने पहले प्रकाश को धक्का देकर गिरा दिया। मीर ने मृतक को मुंह दबाकर रखा हुआ था। तभी बलदाऊ मृतक के गले के चेन को खींचकर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसे तालाब में फेंककर आ गए और सुबह उसकी लाश तालाब में पड़ी मिली।
गौरतलब है कि जिस लड़की से प्रकाश प्यार करता था वो नाबालिग लड़की तीन आरोपियों में से एक आऱोपी की रिश्तेदार है। ऐसे में तीनों दोस्त ने उसे रास्ते से हटाने का सोचा और साजिश रचकर मौत के घाट उतार दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS