Murder: बदमाशों के हौसले बुलंद, देर रात बीच रास्ते में रोककर युवक को उतारा मौत के घाट...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे आए दिन अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बिलासपुर (bilaspur) के सरकंडा (sarkanda) में बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात इमली भाटा में कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम राजेश रावत उर्फ चकरा बताया जा रहा है। वह राजेन्द्र नगर में रहता था और निगम की पार्किंग में काम करता था।
हिरासत में संदेही, पूछताछ कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि, राजेश देर रात बाइक (bike) से अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और चाकू से उसपर हमला कर दिया। इस हमले में राजेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस (police) भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि, मामला आपसी रंजिश का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS