उधार की रकम वसूलने के लिए हत्या : घर बुलाकर पिलाई शराब, फिर दो नाबालिगों के साथ पीट-पीट कर मार डाला

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में बचेली में 5 हजार रुपए के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। नाबालिग समेत 2 लोगों ने मिलकर युवक को डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया फिर, पत्थर से सिर कुचला दिया। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाई, फिर अपने घर लेकर गए। युवक से पैसे मांगने पर पैसे नहीं देने पर मार दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को बाल सुधार गृह और आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को बचेली के पिंटूपारा में शहर के ही एक युवक सुनील बघेल की लाश मिली थी। शहर के ही एक दूसरे युवक मोटू राम कड़ती के साथ कुछ दिन पहले सुनील का विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मोटू को हिरासत में लिया। पूछताछ में मोटू ने हत्या की बात कबूल ली। उसने पुलिस को बताया कि, एक नाबालिग के साथ मिलकर सुनील की हत्या की। किसी को शक न हो इसलिए शव को खेत में फेंक दिया था। आरोपी मोटू ने बताया कि, सुनील के साथ कुछ दिन पहले मजदूरी का काम किया था। जिसका पैसा करीब 5 हजार रुपए सुनील रखा था। जब उससे पैसे मांगता तो नहीं है कहकर बात को टाल देता था। फिर शनिवार की रात एक शादी समारोह में मिले थे। जहां नाबालिग समेत तीनों ने साथ में बैठकर शराब पी। जिसके बाद सुनील को अपने घर चलने को कहा। रास्ते में भी पैसों को लेकर विवाद हुआ। किसी तरह जब घर पहुंचे तो मोटू ने सुनील की पिटाई की। हाथ पकड़कर नाबालिग से डंडे से मारने को कहा। जिसके बाद नाबालिग ने डंडे से सुनील के सिर, हाथ, पैर में मारा। जिससे सुनील बेहोश हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS