murder with trishul : मंदिर से उठा ले आया भगवान का त्रिशूल और युवक के सीने पर कर दिया ताबड़तोड़ वार

murder with trishul. दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक की हत्याकर उसके शव को जलाने का मामला सामने आया है। घटना रसमड़ा हाइवे से लगे एक मंदिर के पास की है। यहां एक युवक का जलता हुआ शव पुलिस को मिला है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि, रसमड़ा हाइवे से लगे सतबहिनियां मंदिर के किसी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही तत्काल दुर्ग एसपी (SP Durg) के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस (Durg Police)ने बताया कि, शव के ऊपरी हिस्से को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास किया गया है साथ ही लाश के पास एक लावारिस बाइक भी खड़ी हुई मिली।
त्रिशूल से की हत्या
प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने युवक की हत्या मंदिर के त्रिशूल से की है। आरोपियों ने त्रिशूल से पहले उसके सीने पर वार किया। जब वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो फिर सीने में वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर फरार हो गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो त्रिशूल शव के सीने में घुसा हुआ मिला। इसके बाद आरोपियों ने हत्या के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए जमीन पर लकड़ी का पट्टा रखा। उसके ऊपर शव को रख दिया फिर बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसको जला दिया।
लाश के पास मिली मोटर साईकिल
पुलिस के मुताबिक पहले युवक की बेरहमी से हत्या की गई उसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए चेहरे और ऊपर के शरीर को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान करने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। जब्त की गई बाइक CG 04 CF 0773 रायपुर पासिंग है। मिली गाड़ी के नम्बर के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS