मुस्लिम युवक ने युवती को फंसाया : शादी का झांसा देकर भगा ले गया, हिंदू संगठनों में आक्रोश

मुस्लिम युवक ने युवती को फंसाया : शादी का झांसा देकर भगा ले गया, हिंदू संगठनों में आक्रोश
X

जगदलपुर। बस्तर विकासखण्ड के ग्राम मुंजला में लव जिहाद का मामला सामने आया है। सुकमा जिला के गादीरास का मुस्लिम युवक खुद को हिन्दू होना कहकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसे गादीरास ले गया। युवक पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। युवती अलग रख के गायब होने पर परिजनों ने भानपुरी थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट के अनुसार युवती अपने किसी सगे संबंधी के घर सुकमा जिला पहुंची, जहां गादीरास का युवक युवती के संपर्क में आया और उसे प्रेमजाल में फंसाकर खुद को हिन्दू युवक के रूप में परिचय दिया। उसने शादीशुदा होने की बात भी छुपाई। युवक के झांसे में आकर युवती यह समझकर उसे दिल दे बैठी कि वह उससे शादी करेगा। आपसी संबंध मोबाइल के जरिए जारी रहा और युवक उसे पूरी तरह विश्वास में लेकर शादी करने का झांसा देकर साथ ले गया। बाद में परिजनों को पता लगा कि युवक मुस्लिम है। यह बात एक-दूसरे के बीच चर्चा होते हुए हिन्दू संगठनों तक पहुंची और यह मामला उग्र रूप लेने लगा।

लव जिहाद का मामला होने के कारण हिन्दू संगठनों ने भी उग्र कदम उठाने की चेतावनी दे दी। दो समुदाय में तनाव का मामला न बन जाये इसे देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। बस्तर तहसीलदार और एसडीओपी के सूझबूझ से मामले को निपटाया गया। मामला संवेदनशील होने से अप्रिय स्थिति की आशंका से जनपद कार्यालय बस्तर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि दो घण्टे तक चले प्रयास के बाद स्थिति सामान्य हुई, जब युवती अपने परिजनों के साथ रहने के लिए राजी हो गई। तब जाकर प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली। लव जिहाद का मामला होने की भनक जैसे ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को लगी, जगदलपुर से जिला स्तर के पदाधिकारी और दर्जनों बजरंगी बस्तर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे।

हिंदू संगठन के युवा सड़क पर उतरे

युवती और मुस्लिम युवक को नगर पंचायत बस्तर के जनपद कार्यालय में लाया गया। जहां भारी दबाव के बीच तहसीलदार ने युवक और युवती को आमने- सामने बैठाकर पूछताछ की। चूंकि युवती बालिग थी, इसलिए वह अपनी मर्जी से निर्णय लेने का अधिकार रखती है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) पुष्पराज पात्र ने दोनों के बयान लिए गए। उधर हिंदू संगठन विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन को चेतावनी दी थी, जब तक हिन्दू युवती को मुस्लिम युवक के चंगुल से नही छुड़ाया गया तो उग्र आंदोलन के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चक्काजाम किया जाएगा। विहिप और बजरंग दल की भीड़ जनपद पंचायत पहुंची। कुछ ही देर में तहसील कार्यालय में जमा बजरंगियों की भारी भीड़ विरोध प्रदर्शन करने लगी।

भजन कीर्तन के साथ विरोध

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जनपद ऑफिस के सामने बैठकर भजन-कीर्तन और सुन्दरपाठ कर प्रशासन को हिन्दू युवती को वापस अपने परिजन को पहुंचाने का दबाव बनाया | 3 दिन पहले भानपुरी थाना में चर युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत कर उक्त मुस्लिम पुरुष के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। मामला कहीं बिगड़े नहीं और तनाव की नौबत न आये इस बात को गंभीरता से लेते भानपुरी पुलिस गादीरास पहुंची। वहां से दोनों को बस्तर लाया गया। तहसीलदार बस्तर पुष्पराज पात्र ने युवती और मुस्लिम युवक के बीच चर्चा की। आखिरकार युवती अपने परिजनों के साथ वापस लौट गई।

युवती घर जाने को तैयार हुई

तहसीलदार पुष्पराज पात्र ने बताया कि , दो समुदाय के बीच का मामला था । गादीरास का एक युवक जो पहले से ही शादीशुदा है बस्तर तहसील के ग्राम गुंजला की एक बंजारा परिवार की युवती को विवाह करने अपने साथ ले गया था, जिन्हें आज तहसील कार्यालय लाकर बयान लिया गया। युवती अपने परिजनों के साथ घर जाने को तैयार हुई। युवक भी वापस अपने ग्राम गादीरास चला गया। मामला शांतिपूर्ण निपटा, कहीं कोई अप्रिय स्थिति जैसे बात नहीं हुई।

हिन्दू युवतियों को फंसाना बंद करें

विहिप के जिला मंत्री हरि साहू ने बताया बस्तर में आये दिन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं । अब बस्तर में लव जिहाद का मामला आया है। हमारी बहनों की सुरक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को मजबूर है। उन्होंने कहा प्रशासन और पुलिस की ढुलमुल नीति के बाद हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति सुधरी |

Tags

Next Story