'मटन, मुर्गा और कबूतर मंगाती हैं एसडीएम, कहती हैं - थप्पड़ मार दूंगी, मेरा कुछ नहीं कर सकते'

मटन, मुर्गा और कबूतर मंगाती हैं एसडीएम, कहती हैं - थप्पड़ मार दूंगी, मेरा कुछ नहीं कर सकते
X
छत्तीसगढ़ की एक महिला अफसर इन दिनों बहुत चर्चा में इसलिए है, क्योंकि उनके अधीनस्थ पूरे अमले ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है। यह अफसर कोई और नहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा की चर्चित अधिकारी ज्योति बबली कुजूर (बैरागी) हैं, जो इन दिनों जशपुर जिले के बगीचा अनुभाग में बतौर एसडीएम पदस्थ हैं। पढ़िए पूरी खबर-

जशपुर। जिले के बगीचा क्षेत्र में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) ज्योति बबली कुजूर (बैरागी) पर उनके ही अमले ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वालों में पटवारी से लेकर तहसीलदार तक शामिल हैं। हालांकि मुख्य शिकायतकर्ता पटवारी संघ है, लेकिन शिकायत पत्र का मजमून और उस पर मौजूद हस्ताक्षर यह साफ करते हैं कि पटवारी से लेकर तहसीलदार तक पूरा अमला उनसे खुश तो बिल्कुल नही हैं। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर एमडी कावरे ने स्पष्ट कहा है कि शिकायत की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।

आपको बता दें कि जशपुर जिले के पटवारियों के संगठन ने यह शिकायत पत्र कलेक्टर कार्यालय में पेश किया है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि एसडीएम कुजूर अमले पर शराब, मटन, कबूतर और ड्रायफ्रूटस का डिमांड करती थीं। इसके अलावा भी कई गंभीर बातें शिकायत पत्र में लिखी गई हैं, जिन्हें आप आगे पढ़ेंगे, उसके पहले आपको यह भी बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर ज्योति बबली बैरागी (कुजूर) इससे पहले भी कई मामलों में चर्चित रही हैं। मनरेगा में 14 लाख रुपए के घपलेबाजी के मामले में उन्हें निलंबित किया गया था। इसके अलावा रेस्ट हाउस में एक सीनियर आईपीएस और एक एसडीओपी के साथ ज्योति बबली के बीच हुई घटना ने भी काफी चर्चाएं बटोरी थीं। अपने मिजाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली ज्योति बबली बैरागी (कुजूर) कुछ अच्छे कामों के लिए भी चर्चाओं में रही हैं। जशपुर के आदिम जाति क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए उन्होंने 'हमर अंचरा कार्यक्रम' के अंतर्गत 'हमर फरी पानी' अभियान चलाया था। महिला दिवस में किशोरियों को जब एसडीएम ज्योति बबली ने हैप्पी किट का वितरण किया था, तब भी उनकी काफी प्रशंसा हुई थी। बहरहाल, इस वक्त वे आरोपों से घिरी हुई हैं। कलेक्टर एमडी कावरे ने स्पष्ट कहा है कि एसडीएम के खिलाफ मिली शिकायत को उन्होंने पढ़ा है। शिकायतकर्ता अमले की पीड़ा भी सुनी हैं। कलेक्टर ने कहा है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। पढ़िए एसडीएम के खिलाफ लिखी गई शिकायत-

Tags

Next Story