'मेरे प्रतिनिधि करेंगे रोड निर्माण का अवलोकन फिर होगा भुगतान', कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पत्र वायरल

महासमुंद. महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के एक पत्र से जहां एक ओर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष के इस पत्र ने राजनीतिक गलियारे में भी खलबली मचा दी है. दरअसल इस पत्र में लिखा हुआ है कि, किसी भी रोड एवं बिल्डिंग का अवलोकन हमारे पार्टी के कार्यकर्ता या मेरे प्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा. इसके बाद ही उसका भुगतान किया जाए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह पत्र लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को लिखा है.
पत्र लिखे जाने के बाद से पीडब्ल्यूडी के अफसर भी हैरान हैं. यह पत्र 21 जून को लिखा गया है जो अब वायरल हो रहा है. यह पत्र जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर के लेटर हेड में लिखा गया है. इस मामले में महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जहां खुद को अनजान बताते हुए पत्र को पढ़कर बताने की बात कर रहे हैं कि पत्र लिखा जाना चाहिए या नहीं.
वहीं भाजपा को कांग्रेस को घेरने स्थानीय स्तर पर एक और मुद्दा मिल गया है. पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि एक तरह से यह कमीशन खोरी का मामला है. कांग्रेस के लोग प्रशासनिक अधिकारियों पर बेवजह दबाव बनाने के लिए इस तरह का पत्र लिख रहे हैं. सरकार को, कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं को हिदायत देनी चाहिए और ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. जनता की हक के लिए आवाज उठाएं. यदि गुणवत्ताविहीन है तो मंत्री से शिकायत करें. लेकिन इस तरह नेता की चिट्ठी कई संदेह को जन्म देती है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS