बर्निंग कार का रहस्य : कहां लापता हो गए कार में सवार चार लोग... उनके पास मौजूद थे लाखों रुपये...!

बर्निंग कार का रहस्य : कहां लापता हो गए कार में सवार चार लोग... उनके पास मौजूद थे लाखों रुपये...!
X
बुधवार देर रात एक कार आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार सवार चारों लोग लापता हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार सवार युवक के पास थे चार लाख रुपए...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पास एक कार आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि कार पखांजूर निवासी समीर सिकदार की है। समीर अपनी पत्नी और दोनों बच्चो के साथ धमतरी से वापस पखांजूर वापस जा रहा था। आगजनी की घटना के बाद से कार सवार चारों लोग भी लापता हैं। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, समीर सिकदार (29 वर्ष) अपने किसी काम से अपनी पत्नी जया (26 वर्ष) और दोनों बच्चों को लेकर धमतरी गए थे। बुधवार की रात वे वहां से वापस अपने गांव पखांजूर लौट रहे थे। उस रात करीब साढ़े 9 बजे उन्होंने घरवालों से बात भी की थी। इसके बाद रात साढ़े 11 बजे पूरी गांव के पास एक राहगीर ने उनकी कार को धू-धू कर जलते देखा, जिसके बाद उसने चारामा थाने में घटना की जानकारी दी।

कार में नहीं मिली किसी की भी बॉडी

घटना की जानकारी मिलते ही चारामा पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। वहां पर आसपास के लोग मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलवाया। जांच के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने बताया कि उन्हें कार में किसी भी बॉडी के अवशेष नहीं मिले हैं। उनका अनुमान है कि चारों गाड़ी से बाहर निकल चुके होंगे।

समीर के पास थे 4 लाख रुपए

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों का कहना है कि समीर सिकदार पोल्ट्री के बिजनेस करते थे। बिजनेस के काम से ही वे धमतरी गए हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी जया, 7 साल का बेटा दीप और 4 साल की बेटी कृतिका भी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि समीर सिकदार के पास 4 लाख रुपए थे। उन्हें मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों ने कहा कि कार में आग लगने की घटना के बाद से न तो अभी तक समीर अपने परिवार के साथ घर लौटे हैं और न ही उन्होंने फोन पर कोई संपर्क किया है।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है

परिजनों ने लापता परिवार के लिए चिंता जताई है। इधर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि घटनास्थल से चारामा थाने की दूरी महज 5 किलोमीटर है। वहीं पुलिस गांव के लोगों से भी बात कर रही है। फिलहाल समीर और उनकी पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ है।

कार में आग लगने की वजह बना सस्पेंस

कार में आग लगने की घटना को किसी ने देखा नहीं है, इस लिए मामले में सस्पेंस बना हुआ है कि कार में आग लगने की घटना कोई एक्सीटेंड है या फिर किसी ने कार में आग लगा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही आगजनी का खुलासा हो सकेगा।


Tags

Next Story