नैक टीम ने रविवि के पाठ्यक्रम पर उठाए सवाल, रिपोर्ट में लिखा- सीखने के अवसरों का अभाव

नैक टीम ने रविवि को बी डबल प्लस ग्रेड प्रदान बीते सप्ताह प्रदान किया है। इसके साथ ही नैक की विस्तृत रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें नैक की खूबियों और खामियों के साथ ही संभावनाओं और सुधार का जिक्र किया गया है। इसमें पं. रविशंकर शुक्ल विवि में प्राध्यापकों की कमी को सबसे बड़ी कमी माना गया है। इसके अलावा रविवि के पाठ्यक्रम पर भी सवाल उठाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि विवि का करिकुलम ऐसा नहीं है, जिसमें छात्रों को सीखने के अधिक अवसर मिल सके।
रविवि में कैंटीन कई सालों से बंद पड़ा है। हॉस्टल में छात्रों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। नैक ने इसका भी जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया है। इसमें कहा गया है कि रविवि की कैंटीन सुविधाएं खराब हैं। छात्रों के लिए किसी तरह बीमा कवरेज नहीं मिलने और शून्य प्लेसमेंट को भी निगेटिव मार्किंग के अंतर्गत रखा गया।
एनआईटी अगरतला के डायरेक्टर ने बनाई है रिपोर्ट
नैक टीम की अध्यक्षता एनआईटी अगरतला के निदेशक डॉ. सरत के. पात्रा ने की है। उनके नेतृत्व में ही रिपोर्ट तैयार की गई है। उनके अलावा टीम में श्री पद्मावती महिला विवि की डॉ. उमा वेन्नम, जीवाजी यूनिवर्सिटी के डॉ. जगदीश नारायण, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय के डॉ. श्रीनिवास राव आलम, एरा यूनिवर्सिटी के डॉ. शेर अली, गोवा विश्वविद्यालय के डॉ. प्रणब मुखोपाध्याय भी शामिल रहे। नैक की सह-समन्वयक डॉ. सुजाता शानभाग रहीं।
3148 छात्र, 93 प्राध्यापक
नैक की रिपोर्ट में कहा गया है, प्रोफेसरों के 30 पदों में से केवल 10 भरे हुए हैं। एसोसिएट प्रोफेसर में 60 में से केवल 21 और असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर पर स्वीकृत 130 में से केवल 67 की भर्ती की गई है। वहीं 512 में से स्वीकृत गैर-शिक्षण पदों पर केवल 300 पदों पर भर्ती की गई है। शिक्षण में नियमित नियुक्तियों की कमी व्याख्यान के आधार पर संविदा शिक्षकों को नियुक्त करके की जा रही है। रविवि अध्ययनशाला में छात्र संख्या 3 हजार 148 है, जबकि प्राध्यापक केवल 93 हैं। अर्थात छात्र शिक्षक अनुपात 34 : 1 है, जबकि यूजीसी के नियमों के मुताबिक प्रति 10 छात्र पर एक अध्यापक होना चाहिए।
ग्रीन कैंपस की सराहना
नैक टीम ने अपनी रिपोर्ट में रविवि के ग्रीन कैंपस और वाई-फाई जोन की सराहना की है। इसके अलावा छात्रों से ली जाने वाली कम ट्यूशन फीस को भी प्लस पाइंट के अंतर्गत रखा गया है। महिला छात्रों का उच्च प्रतिशत, स्वचालित केंद्रीय पुस्तकालय, उच्च गुणवत्ता वाली उपकरण सुविधाएं और व्यापक सामाजिक स्वीकार्यता को भी नैक की प्रशंसा मिली है।
टीम ने दिए ये सुझाव
कमियां और खूबियां गिनाने के साथ ही नैक ने रविवि में संभावनाओं का भी जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि बहु-विषयक पाठ्यक्रम यहां छात्रों को ऑफर किए जा सकते हैं। प्राकृतिक संसाधन, जैव विविधता, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है। नवाचार की पहचान करने, सुविधा प्रदान करने और विकसित करने संबंधित सुझाव भी दिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS