CG Politics : प्रचार में उतरे नड्डा, बोले-छत्तीसगढ़ बना घोटालों और सट्टेबाजी का बाजार

CG Politics : प्रचार में उतरे नड्डा, बोले-छत्तीसगढ़ बना घोटालों और सट्टेबाजी का बाजार
X
छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ का पहचान अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। कांग्रेस ने यहां राज तो किया लेकिन कभी छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं की तब अटल बिहारी वाजपेयी आपको छत्तीसगढ़ बनाकर दिया। छत्तीसगढ़ को पिछले पांच सालों से ग्रहण लगा हुआ है, अब इस ग्रहण को हटाने का मौका आ गया है। पढ़िए पूरी खबर...

डोंगरगढ़-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता दौरे पर है। भाजपा के स्टार प्रचारक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में डोंगरगढ़ और खैरागढ़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, जब मैं छत्तीसगढ़ की बात करता हूं, तो ये हमारे देवी-देवताओं की भूमि है साथ ही साथ ये धान का कटोरा भी है, आज ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान है और साथ ही साथ ये माता कौशिल्या की पवित्र जन्मभूमि है। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने बारे में सोचा है और अपने परिवार के बारे में सोचा है। कांग्रेस यहां आज विकास का एक भी पत्थर भी नहीं गिना सकती है।

छत्तीसगढ़ को अटल जी बनाकर दिया था

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ का पहचान अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। कांग्रेस ने यहां राज तो किया लेकिन कभी छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं की तब अटल बिहारी वाजपेयी आपको छत्तीसगढ़ बनाकर दिया। छत्तीसगढ़ को पिछले पांच सालों से ग्रहण लगा हुआ है, अब इस ग्रहण को हटाने का मौका आ गया है। ये सरकार आज भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.... ये छलिया सरकार है। श्री नड्डा ने आगे कहा कि, हम जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं कहते हैं वो भी कर के देते हैं ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हम पाई-पाई का हिसाब देते हैं साथ जनता की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करते हैं।

आवास योजना को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगे कहा कि, कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में अंतर ये है कि, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास के तहत लोगों को चार करोड़ घर बनाने की योजना शुरुआत की और साढ़े तीन करोड़ मकान बनाकर दिए। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 14 लाख 84 हजार मकानों का सेंक्शन किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 12 लाख से ज्यादा मकान नहीं बनने दिए। भाजपा ने करीब 35 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया और जल जीवन योजना के तहत 23 लाख बहनों के लिए घर पर जल की व्यवस्था की गई है और 34 लाख 55 हजार शौचालय बनाकर लोगों को दिया है। मोदी सरकार ने साढ़े 3 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से उपर उठा दिया है।

गिनाई कथित घोटालों की फेयरलिस्ट

सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि, इन्होने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन यहां आज शराब ऑनलाइन मिल रही है और घर-घर पहुंच रही है.... ये छलिया सरकार बोलती कुछ है और करती कुछ है.... इन्होने पांच साल में कुछ काम नहीं किया है ये घोटाले की सरकार है।कथित घोटालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, शराब घोटाला, चावल घोटाला, कोयला घोटाला, गौठान घोटाला, डीएमएफ घोटोला, शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में घोटाला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ियां खरीदने में घोटाला, रेत घोटाला, गोबर घोटाला, इस सरकार ने किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ा है और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को घोटालों और सट्टेबाजी का बाजार बना दिया है। इस बार कांग्रेस की भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना है।

योजनाओं के नाम पर सिर्फ घोटाले हुए

खैरागढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य सरकार ने प्रत्येक योजना के नाम पर सिर्फ घोटाला करने का काम किया है फिर चाहे वह 5 हज़ार करोड़ का चांवल घोटाला हो, 540 करोड़ का कोयला घोटाला हो या फिर आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ी खरीदी में घोटाला हो। श्री नड्डा ने आगे कहा कि, कभी गोठान के नाम पर तो कभी अन्य योजनाओं के नाम पर मात्र घोटाला ही हुआ है। ख़ैरागढ़ सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ को विकास के नाम पर छलने का काम किया है, आज सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं और विकास के ज्यादातर काम अवरुद्ध हैं। मुख्यमंत्री का सचिव एक साल से जेल में है, ऐसी सरकार को आपको उखाड़ फेंकना है।


Tags

Next Story