CG Politics : जशपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस पार्टी को केवल अपनी चिंता, भाजपा को जनता की

जितेन्द्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पत्थलगांव गांव पहुंचे। जेपी नड्डा ने पत्थलगांव से बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया साथ ही बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय को वोट देने की अपील की। जनसभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी को विकास की सरकार बताया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदिवासियों के लिए तमाम योजनाओ में मोदी सरकार ने बजट बढ़ाया है। कांग्रेस का मतलब है लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार, धोखा, अनाचार, विनाशकारी नीति और परिवारवाद रहा है। भाजपा का मतलब है विकास, लोगों के हित में काम करना, इसी विकास के लिए भाजपा लड़ रही है। आपकी चिंता कर रही है लेकिन कांग्रेस अपने हितों की चिंता करती है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में लूट धोखा और 2661 करोड़ का शराब घोटाला, 5 हजार रूपये का चावल घोटाला, कोयला घोटाला, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला, शिक्षक ट्रांसफर घोटाला और गोबर का घोटाला हुआ है। भूपेश बघेल के भ्रष्ट ओएसडी जेल में है । महादेव एप का जिक्र करते हुए कहा कि, सत्ता में आने लिए 508 करोड़ का सट्टा घोटाला किया। भूपेश बघेल ने 50 हजार आदिवासियों को शिक्षक बनाने का वादा किया था, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी। बहनों को 5 सौ रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था लेकिन किसी को एक पैसा नही दिया। पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि, मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
18 लाख पक्के मकान देने वादा का किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, आदिवासी क्षेत्र की यह महिला गोमती साय आपके हक के लिए संसद में लड़ती रही है। सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अनाज भेज रहे हैं लेकिन भूपेश बघेल उसे आप तक पहुंचने में बाधा पहुंचा रहे हैं। 18 लाख पक्के मकान हम देंगे, विवाहित महिला को साल में 12 हजार हम देंगे। चरणबद्ध तरीके से एक लाख सरकारी नौकरी हमारी सरकार देगी। भाजपा जो कहती है वो करती है, जशपुर में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 236 करोड़, एकलव्य स्कूल, भारतमाला रोड हमारी देन है। यहां के 8 बार के विधायक ने क्या किया, गोमती कौन सी बाहरी है ये क्षेत्र की सांसद है। मोदी जी ने 12 लाख रुपए पीएम आवास योजना का पैसा छत्तीसगढ़ भेजा लेकिन भूपेश ने आपके हक का पैसा वापस भेज दिया।
कांग्रेस को जिताने का मतलब घोटाले की गारंटी-प्रत्याशी गोमती साय
मिडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने कहा कि, जेपी नड्डा जी ने सांसद गोमती साय, कुनकुरी प्रत्यासी विष्णु देव साय और जशपुर मे रायमुनी भगत के पक्ष में मंच से जनता का समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा को जिताने पर विकास की गारंटी है और कांग्रेस को जिताने पर घोटाले की गारंटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS