नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा : महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभा को करेंगे संबोधित, राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में हुआ बदलाव...

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर दौरे पर आने वाले हैं। यहां आकर बिलासपुर के रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटने वाले हैं। बता दें, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता तक एक-एक बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार को भी जनता के सामने उजागर करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे में फेरबदल...
आपकी जानकारी के लिए बता दें, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले नड्डा रायपुर एयरपोर्ट आने वाले थे। रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन अब इंदौर से सीधे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम साढ़े 4 बजे बिलासपुर रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के संबोधित करने के बाद सिंधु समाज के संत लाल दास के निवास में पहुंचेंगे। यहां आकर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत मुलाकात करेंगे। वहीं शाम 6.30 बजे बिलासपुर से दिल्ली के लिए हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS